नोएडा के पावर कंपनी सबस्टेशन में लगी भीषण आग, कई ट्रांसफर्मर जलकर हुए खाक, गहराई बिजली समस्या

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक पावर कंपनी के सबस्टेशन में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. जिसके बाद आस-पास हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 12:53 PM

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक पावर कंपनी के सबस्टेशन में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. जिसके बाद आस-पास हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.

गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर 148 की घटना

जानकारी के मुताबिक घटना गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर 148 की है. जहां स्थित नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के सबस्टेशन में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से आस-पास कई किलोमीटर तक का क्षेत्र काले धुएं और आग की लपटों से प्रभावित हुआ है.

Also Read: आगरा बस हाइजैक: ड्राइवर और कंडक्टर को पहले खिलाया-पिलाया, फिर यात्रियों से भरी बस लेकर हुए गायब, जानें पूरा मामला…


कई ट्रांसफॉर्मर भी चपेट में 

आग इतनी तेजी से फैली की कई ट्रांसफॉर्मरों को भी अपने चपेट में ले लिया. वहीं आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद आस-पास के कई इलाकों में बिजली गुम रही जिसके बाद इस सबस्टेशन से जुड़े सभी सेक्टरों की बिजली सप्लाई पाली पावर स्टेशन पर डायवर्ट करने की जानाकरी मिल रही है. वहीं इस आगजनी में किसी जानमाल के हताहत की खबर नहीं है. माना जा रहा है कि कुछ घंटों में हालात सामान्य हो जाएंगे

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version