Noida News: नोएडा से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां पार्थला गोलचक्कर के पास जिला जज के स्टीकर वाली एक तेज रफ्तार कार ने फूड डिलीवरी बॉय की बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. सड़क हादसे की ये घटना देर रात करीब 1.30 बजे की है. फिलहाल, सेक्टर-113 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था. मृतक की पहचान परविंदर कुमार के रूप में हुई है, जोकि बुलंदशहर का मूल निवासी है. युवक अभी गाजियाबाद में रह रहा था, और जोमैटो के साथ डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करता था. जोमैटो के 27 वर्षीय डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को बिसरख के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मूर्ति गोलचक्कर और परथला गोलचक्कर के बीच एक यू-टर्न के पास सड़क दुर्घटना के बारे में सेक्टर 113 थाने की पुलिस को सूचित किया गया था. जहां एक कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि, कुमार के परिवार को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
Also Read: Greater Noida: माता-पिता ने छोड़ा नवजात का साथ, SHO की पत्नी ने थामा हाथ, ब्रेस्टफीडिंग करा बचाई जान
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में शामिल टोयोटा कार (Toyota Corolla car) के बोनट पर ‘जिला न्यायाधीश’ का स्टीकर लगा था. सेक्टर 113 थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि, मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) और 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के समय कार में कितने लोग थे, इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. मौके पर कोई नहीं मिला, चालक की तलाश जारी है. उन्होंने कहा, ‘वाहन को थाने लाया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.