LUACTA News: तकरीबन साढ़े तीन वर्ष बाद विवि सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन के पहले दिन कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 19 प्रत्याशियों ने ऑनलाइन एवं 31 प्रत्याशियों ने नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन किया.
कुल 32 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिला किये गए. इनमें 16 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया एवं लखीमपुर जिले के संयुक्त मंत्री पद पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. मुमताज पीजी महाविद्यालय में केवल अन्य चार जिले के लिए आरक्षित संयुक्त मंत्री के पद पर रायबरेली जिले के शिक्षक डॉ श्रीकांत उपाध्याय निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस चुनाव में कुल 34 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी, जिसमें मुख्य रूप से निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के अतिरिक्त डॉ मनीष कुमार एवं डॉ मनीष श्रीवास्तव हिन्दवी उपाध्यक्ष पद पर दांव आजमा रहे हैं. लखनऊ जिले से दो पदों के लिए कुल चार प्रत्याशी क्रमशः डॉ तिर्मल सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ श्रवण गुप्ता एवं डॉ सिद्धार्थ सिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
अन्य जिले के लिए उपाध्यक्ष पद के लिए आरक्षित एक पद के लिए दो प्रत्याशी डॉ देवब्रत सिंह सीतापुर एवं डॉ संजय भारती अपना भाग्य आजमा रहे हैं. महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, इनमें प्रमुख रूप से निवर्तमान महामंत्री डा अंशु केडिया, डॉ गणेश प्रसाद यादव एवं डॉ अमित राय चुनाव में प्रत्याशी है. लखनऊ जिले के दो संयुक्त मंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रत्याशियों के नाम क्रमश: डॉ मोहिसन रजा और डॉ राजेश प्रत्याशी के रूप में अपना दावा पेश किया है. अन्य जिले के लिए आरक्षित एक पद पर रायबरेली जिले के डॉ श्रीकांत उपाध्याय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद हैं. इनमें डॉ. कीर्ति प्रकाश तिवारी, डॉ राकेश पाठक एं स्नेह प्रताप सिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं.