UP Election: बरेली-रामपुर स्थानीय प्राधिकारी सीट पर नामांकन शुरू, टिकट बंटवारे को लेकर BJP में मंथन जारी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के साथ ही विधान परिषद की रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट पर चुनाव के लिए शुक्रवार यानी आज से नामांकन शुरू हो रहे हैं. यह नामांकन 11 फरवरी तक चलेंगे.
Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के साथ ही विधान परिषद की रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट पर चुनाव के लिए शुक्रवार यानी आज से नामांकन शुरू हो रहे हैं. यह नामांकन 11 फरवरी तक चलेंगे. मगर, अभी तक किसी भी दल ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन सपा- भाजपा में टिकट के लिए उम्मीदवारों की लंबी लाइन लगी है.
नामांकन प्रक्रिया शुरू
विधान परिषद की रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट पर करीब 4200 वोट हैं. इसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीओ), जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य एवं पार्षद, विधायक वोट डालते हैं. बरेली कलेक्ट्रेट में स्थित डीएम न्यायालय में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
विधान परिषद सदस्य के लिए भाजपा के दावेदार
इस चुनाव का भी रिटर्निंग अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन (एडीएम-ई) को बनाया गया है. विधान परिषद सदस्य के लिए भाजपा में पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह, पूरन सिंह लोधी, रविंद्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, पूर्व मंत्री सुधीर मौर्य प्रमुख दावेदार हैं, तो वहीं वर्तमान एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी भी सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
Also Read: UP Election 2022: चुनाव की चर्चा में मशगूल थे मंत्री जी, अचानक पहुंचा गायों का झुंड, फिर क्या हुआ?
बरेली में 14 फरवरी से होने हैं मतदान
भाजपा में यह सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. जबकि सपा से पूर्व विधायक इस्लाम साबिर, डॉक्टर अनीश बेग, कलीमुद्दीन, शुभलेश यादव, भूपेंद्र गंगवार समेत प्रमुख दावेदार टिकट के दावेदार हैं. मगर, अभी तक किसी को भी टिकट की हरी झंडी नहीं मिली है. विधानसभा चुनाव के चलते दावेदार टिकट की दावेदारी मजबूती से नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि, बरेली में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान होना है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद