Loading election data...

पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, जानें पूरा मामला

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रहीं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा भी कानूनी शिकंजे में फंस गयी हैं. उनके खिलाफ रामपुर में आचार संहिता के मामले में कोर्ट में पेश न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गये हैं.

By Pritish Sahay | March 8, 2020 6:40 AM
an image

रामपुर : लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रहीं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा भी कानूनी शिकंजे में फंस गयी हैं. उनके खिलाफ रामपुर में आचार संहिता के मामले में कोर्ट में पेश न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गये हैं. इस मामले में 20 अप्रैल को सुनवाई होगी. वहीं कैमरी थाने में दर्ज आचार संहिता के मुकदमे में अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी. जया प्रदा दस वर्ष तक रामपुर से समाजवादी पार्टी से सांसद थीं. बीते वर्ष लोकसभा चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी थीं.

उनको बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी आजम खां से पराजय झेलनी पड़ी थी. इस दौरान स्वार थाने में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ. उनके खिलाफ आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान स्वार के ग्राम नूरपुर में उन्होंने सड़क का लोकार्पण किया था.

Exit mobile version