Loading election data...

खुशखबरी: प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगेंगे 2 इकॉनमी थर्ड AC कोच, कम किराए में मिलेंगी अच्छी सुविधाएं, जानें

New AC Coach of Railways : प्रयागराज (Prayagraj) से जयपुर (Jaipur) जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से ट्रेन संख्या 02403/02404 (12403/12404) प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस (Prayagraj-Jaipur Express) में स्थायी रूप से 2 थर्ड AC इकोनॉमी कोच लगाए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 11:48 AM

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को बेहतर सुविधा और आरामदायक सफर देने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है. इसी क्रम में रेलवे की ओर से पहली बार इकोनॉमी कोच का निर्माण किया गया है. ये कोच यात्रियों का सफर और आरामदायक बनाएंगे. इसमें सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.

साधारण कोच से ज्यादा यात्रियों को बैठने की व्यवस्था होगी. इसके साथ कम किराए में AC कोच में यात्रा की सुविधा मिलेगी. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने सबसे पहले यह होच आगरा होकर गुजरने वाली प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं.

दो AC इकोनॉमी कोच लगेंगे

ट्रेन संख्या 02403/02404 (12403/12404) प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस (Prayagraj-Jaipur Express) में दो स्लीपर कोच की जगह पर स्थायी रूप से 2 थर्ड AC इकोनॉमी कोच लगाए जा रहे हैं. नए कोच के साथ ट्रेन 6 सितंबर से चलेगी. इन कोच में आरामदायक सफर तो मिलेगा ही साथ में AC थर्ड क्लास से किराया भी कम होगा. अभी प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में प्रयागराज से जयपुर का किराया 1125 रुपए है, जबकि इकोनॉमी थर्ड AC कोच में यह किराया 1080 रुपए होगा. वहीं बाकी स्टेशनों का किराया 24 अगस्त को अपडेट किया जाएगा.

Also Read: Noida-Lucknow के लिए फिर शुरू हुई बस सेवा, यहां देखें टाइम
एक कोच में 83 यात्री कर सकेंगे सफर

उत्तर मध्य रेलवे में सबसे पहले यह आधुनिक कोच प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस (Prayagraj-Jaipur Express) में लगाए जा रहे हैं. अभी तक स्लीपर कोच में 72 यात्री ही सफर कर सकते हैं, लेकिन नए कोच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इनमें 83 यात्री सफर कर सकेंगे. कोच में 11 बर्थ अतिरिक्त मिलेंगी. ज्यादा यात्री आने से भविष्य में प्रमुख ट्रेनों में सीटों की मारामारी भी कम होगी. ये कोच दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया हैं.

कोच में यह होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

  • पैसेंजर डेक पर बिजली पैनल के लिए कम जगह का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यात्री को इस्तेमाल के लिए ज्यादा जगह मिलेगी.

  • सभी बर्थ के लिए AC डक्टिंग में अलग-अलग जालीदार द्वार की सुविधा है.

  • खाने के लिए मुड़ने वाले स्नैक्स टेबल होंगे.

  • पानी की बोतल, मोबाइल और मैग्जीन रखने के लिए अलग से होल्डर होंगे.

  • हर बर्थ पर अलग-अलग रीडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट होंगे.

  • मिडिल और अपर बर्थ पर जाने के लिए सीढ़ी को सुविधाजनक बनाया गया है.

  • मिडिल और अपर बर्थ की ऊंचाई बढ़ने से अतिरिक्त जगह मिलेगी. नीचे वाली बर्थ के यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

  • दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर के साथ प्रवेश द्वार और कोच में उनके अनुकूल शौचालय होगा.

  • आरामदायक और सुदंर प्रवेश द्वार, गैलरी में लाइट मार्कर, बर्थ की नंबरिंग और संकेत देने के लिए लाइट होगी.

  • कोच में इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल के टायलेट होंगे, जिनकी डिजाइन पहले से बेहतर होगी.

  • कोच में फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है.

Also Read: Agra News: Birthday Party के दौरान भरभराकर गिरी छत, 2 की मौत और 15 घायल

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version