Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन करने का भी शुक्रवार को ही आखिरी दिन है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chuvan 2020) के दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और इसके साथ ही नौ जिलों की इन सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने मीडिया को बताया कि दूसरे चरण में 22 से 28 जनवरी तक सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और प्रत्याशी 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे.
यूपी में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा और इस चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इनमें 1,07,61,476 पुरुष, 93,79,704 महिला और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए नामांकन शुक्रवार दोपहर तक ही किया जा सकता है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी. जबकि प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा.
-
पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट
-
दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट
-
तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट
-
चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट
-
पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट
-
छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट
-
सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट
बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन, गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बारहपुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदर्की, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलाक, धनौरा, नौगांव सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौल विधानसभा सीट पर मतदान होंगे.