21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब Post Office के कस्टमर भी उठा सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का लाभ, जानें क्या है प्रोसेस

पोस्ट ऑफिस (POST OFFICE) के सेविंग अकाउंट होल्डर्स भी अब इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस सुविधा के जरिए किसी भी बैंक के खाते से डाकघर खाते में और डाकघर खाते से बैंक खाते में पैसे का ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा.

Varanasi News: भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस (POST OFFICE) के सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा शुरू कर दी है. इससे किसी भी बैंक के खाते से डाकघर खाते में और डाकघर खाते से बैंक खाते में पैसे का ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा. डाकघर काउण्टर्स, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.

इस सेवा का लाभ लेने के लिए कस्टमर का पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना अनिवार्य है. इसके अलावा एन.ई.एफ.टी के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए उन्हें एक मैंडेट फॉर्म भरकर काउंटर पर देना होगा. इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, पोस्ट ऑफिस के अकाउंट से पैसे के ट्रांसफर के लिए देश के सभी डाकघरों के लिए केवल एक ही आई.एफ.एस.सी (IFSC) कोड IPOS0000DOP होगा. एक कोड होने से ग्राहकों को प्रत्येक डाकघर का अलग से आई.एफ.एस.सी कोड नहीं सर्च करना पड़ेगा.

पोस्टमास्टर जनरल यादव ने बताया कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के लोक भविष्य निधि (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारक अपने इन खातों में बैंक के जरिये एन.ई.एफ.टी के जरिए घर बैठे राशि जमा कर सकते हैं. एन.ई.एफ.टी में राशि ट्रांसफर करने की न्यूनतम सीमा 1 रुपये तथा अधिकतम सीमा 15 लाख है. इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के तहत एक दिन में अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन तथा प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 2 लाख रुपये और प्रतिदिन 10 लाख रुपये एन.ई.एफ.टी किये जा सकते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि दस हजार रुपये तक की एन.ई.एफ.टी के लिए खाताधारकों को 2.50 रुपए और जी.एस.टी देना होगा. दस हजार से एक लाख रुपए तक के लिए यह चार्ज बढकर पांच रुपए और जी.एस.टी होगा. इसके अलावा एक लाख से दो लाख रुपए तक के लिए 15 रुपए और जी.एस.टी और 2 लाख से अधिक की रकम के लिए 25 रुपए और जी.एस.टी देना होगा. इंटरनेट बैंकिंग के अलाव मोबाइल बैंकिंग के तहत यह सुविधा 24 घण्टे मुफ्त में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें