Lucknow News : अब सरकार अपात्र किसानों से वसूलेगी किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक योजना किसान सम्मान निधि है. जो सीमांत एवं लघु किसानों के लिए की गई थीं. जिससे किसान अपनी पसल के जैविक खाद,बीज ,कीटनाशक दवाइयों में इस्तेमाल कर पसल का उत्पादन बढ़ सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 1:22 PM

अब सरकार अपात्र किसानों से वसूलेगी किसान सम्मान निधि lPrabhat Khabar UP

Lucknow News : भले ही किसान को एक वर्ष में तीन किस्तें मिलती हो .एक क़िस्त 2 हज़ार रुपये के रूप में मिलता है. अर्थात एक वर्ष में 6 हजार रुपये मिलते है. वहीं अगर देखा जाय किसान के लिए 6 हजार रुपये न तो कम है. न ही ज्यादा है. क्योंकि किसान ही अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता हैं. किसान सम्मान निधि का लाभ लगभग दो करोड़ पच्चासी लाख (2 करोड़ 85 लाख) किसान लाभ उठा रहे थे. जिसमे 21 लाख किसान अपात्र पाए गए । वही आँकड़ो की माने तो 2.65करोड़ किसान हैं. इनमे से 1.71 करोड़ किसानों का भूलेख सत्यापन हो चुका है. वहीं 1.51 करोड़ किसानों का डेटा पोर्टल पर अपलोड हो गया हैं और 1.70 करोड़ किसानों की केवाईसी हो गयी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही का कहना हैं. कि अपात्र किसानों से वसूली की जाएगी किसान सम्मान निधि तथा ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को योजना का लाभ मिलता रहेगा ..

Next Article

Exit mobile version