UP News: मदरसों में अब रविवार को होगा साप्ताहिक अवकाश, बोर्ड ने शुक्रवार की छुट्टी पर लगाई रोक

UP News: उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव किया गया है. अब यूपी के मदरसों में शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी. इसके बदले अब रविवार को मदरसों में छुट्टी होगी. इसके साथ ही मदरसों में यूनिफॉर्म कोड भी लागू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2022 12:00 PM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव किया गया है. अब यूपी के मदरसों में शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी. शुक्रवार के बदले अब रविवार को मदरसों में छुट्टी होगी. इसके साथ ही मदरसों में यूनिफॉर्म कोड भी लागू होगा. यह आदेश यूपी के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में लागू होगा. यह फैसला मंगलवार को यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया है. 

मदरसों में बदले गए कई नियम

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता प्रशासन और सेवा विनियमावली 2016 में संशोधन की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में मदरसों के सभी बच्चों को अब एक तरह की यूनिफॉर्म पहननी होगी. और शुक्रवार की जगह रविवार को अवकाश होगा.

परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक

यह बैठक परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद के नेतृत्व में हुई थी. इस आदेश को यूपी के सभी मदरसों में चाहे वह फंड से चलता हो या फिर प्राइवेट मदरसा हो. मानन होगा. बोर्ड का कहना है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. ताकि मदरसा बोर्ड को भी डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिले सके.

यूपी के 75 जिलों में मदरसों का हुआ था सर्वे

फिलहाल आपको बताते चलें कि हाल ही में यूपी में सभी मदरसों का सर्वे हुआ था. प्रदेश के सभी 75 जिलों में सर्वे के दौरान करीब 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं. 20 अक्टूबर को मदरसा सर्वे का अंतिम दिन था. सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिले की सर्वे रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन को उपलब्ध कराए थे. राज्य में मान्यता प्राप्त कुल मदरसों की संख्या 16,513 हैं. इस सर्वे में लगभग 7,500 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान की गई थी. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सर्वे किया गया था.

Exit mobile version