Aligarh News: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने यूपी के तीन अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) सर्टिफिकेट दिया है, जिसमें अलीगढ़ का पंडित दीनदयाल संयुक्त अस्पताल पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के तीन अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) सर्टिफिकेट प्रदान किया है. जिसमें अलीगढ़ का पंडित दीनदयाल संयुक्त हॉस्पिटल, झांसी का बरुआ सागर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाराबंकी का जिला अस्पताल शामिल है.
दीनदयाल अस्पताल के सर्वे के समय 6 विभाग दुर्घटना एवं आपातकालीन सामान्य प्रशासन, लेबर रूम, आंतरिक रोगी विभाग, ऑपरेशन थियेटर, रेडियोलॉजी लिए गए थे. सर्वे में दीनदयाल अस्पताल को कुल 82 प्रतिशत अंक और लेबर रूम में 86 प्रतिशत अंक मिले. इतने अंक पाकर दीनदयाल अस्पताल पूरे यूपी में नंबर 1 पर है.
डॉ. राघवेंद्र राव एस एवं रौनक शर्मा ने 23 एवं 24 सितम्बर 2022 को सर्वे किया था. सीएमएस डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर एवं कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर नीरज शर्मा और उनकी टीम ने बारिश में पं. दीनदयाल उपाध्याय सयुंक्त चिकित्सालय को NQAS सर्टिफिकेशन अवार्ड के लिए कार्य किया.
अस्पताल में जलापूर्ति, फायर सेफ्टी, चिकित्सा सेवाओं के लिए सभी जरूरी उपकरण, मरीजों की संतुष्टि, मुख्य सड़क से चिकित्सालय तक पहुंच मार्ग, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालय, हर्बल गार्डन, कचरे का निस्तारण आदि मानक पर ही खरा उतरने पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिलता है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा