23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में एनटीपीसी के शिवेंद्र यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

एनटीपीसी ऊंचाहार के मानव संसाधन विभाग में कार्यरत पतिराखन सिंह यादव के 9 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र सिंह यादव ने कराटे प्रतियोगिता में अपना शानदार व साहसपूर्ण प्रदर्शन किया. जिला तथा प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद शिवेंद्र आगामी माह में जूडो कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा.

NTPC News: ऊंचाहार (रायबरेली) लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न राज्य स्तरीय जूडो कराटे चैंपियनशिप में एनटीपीसी ऊंचाहार के शिवेंद्र सिंह यादव ने स्वर्ण पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 26 जिलों के लगभग 500 बच्चों ने प्रतिभाग किया था. रायबरेली जनपद से 22 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया था.

नौ साल के शिवेंद्र के पिता एनटीपीसी में कार्यरत

एनटीपीसी ऊंचाहार के मानव संसाधन विभाग में कार्यरत पतिराखन सिंह यादव के 9 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र सिंह यादव ने कराटे प्रतियोगिता में अपना शानदार व साहसपूर्ण प्रदर्शन किया. इस नन्हें बालक की प्रतिभा और खेल क्षमता को परख कर निर्णायक मंडल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है.

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगा शामिल

एनटीपीसी ऊंचाहार में जूडो एवं कराटे का प्रशिक्षण कोच राहुल कुमार पटेल के संयोजन में चलाया जा रहा है. उसी कोच से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिवेंद्र ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और वहां भी स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल रहा. जिला तथा प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद शिवेंद्र आगामी माह में जूडो कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा.

रायबरेली जिले का नाम  किया रोशन

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में संपन्न होगी. उसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रायबरेली तथा अन्य खिलाड़ियों ने शिवेंद्र को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया. एनटीपीसी ऊंचाहार परिवार का सदस्य होने के नाते ऊंचाहार परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने बालक शिवेंद्र का मुंह मीठा करवाकर आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें