ओडीओपी प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने बनाई नई योजना, पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी लखनऊ से
ओडीओपी उत्पादों की वृहद स्तर पर ब्रांडिंग एवं विपणन के लिए विभिन्न मुख्य एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर रिटेल स्टोर खोले जाने का निर्णय लिया और उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर ओडीओपी स्टोर खोलने वाले लोगों को स्टोर के किराया पर इन्सेंटिव भी दिया जाएगा.
ODOP Promotion Yojana: अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल ने इंडियन ऑयल कारपोशन के रिटेल आउट लेट पर ओडीओपी कीओस्क संचालित कराये जाने संबंधी प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की. उन्होंने निर्देश दिए कि पायलेट प्रोजेक्ट के आधार विभूति खण्ड गोमतीगर तथा जियामऊ में आईओसी के रिटेल आउटलेट पर कीओस्क शुरू कराया जाए.
निदेशक मंडल की 199वीं बैठक
उन्होंने बताया कि अगले माह के प्रथम सप्ताह में इसका उद्घाटन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ओडीओपी उत्पादों की वृहद स्तर पर ब्रांडिंग एवं विपणन के लिए विभिन्न मुख्य एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर रिटेल स्टोर खोले जाने का निर्णय लिया और उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर ओडीओपी स्टोर खोलने वाले लोगों को स्टोर के किराया पर इन्सेंटिव भी दिया जाएगा. अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल ने यह जानकारी शनिवार को कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में यूपी हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग कारपोशन के निदेशक मंडल की 199वीं बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान दी.
374.70 लाख रुपये का बिजनेस हुआ
उन्होंने कहा कि निगम ने पिछले वर्ष के पहली त्रैमास की अपेक्षा इस वर्ष के पहले त्रैमास में दोगुना से अधिक का बिजनेस किया है. अप्रैल से जून 2022 तक प्रथम त्रैमास में निगम द्वारा कुल 718.50 लाख रुपये का व्यवसाय किया गया, जबकि वर्ष 2021 के प्रथम त्रैमास में 374.70 लाख रुपये का बिजनेस हुआ था . उन्होंने निर्देश दिए कि इस वर्ष कम से कम 50 करोड़ का व्यवसाय निगम द्वारा किया जाना चाहिए. निगम के कार्यों में पूरी पारदर्शिता भी होनी चाहिए. बैठक में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग मनीष चौहा, प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार सहित निदेशक मण्डल के सदस्य उपस्थित थे.