Loading election data...

काशी विश्ननाथ के दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रृद्धालु, बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन

सावन के सोमवार और मंगलवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. कर लिया है. काशी विश्वनाथ धाम मंगलवार को भी शिव भक्तों से गुलजार दिखा. वाराणसी मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ काशी विश्वनाथ धाम में एक समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2022 10:50 AM
an image

Varanasi News: सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में करीब साढ़े पांच लाख श्रद्धालुओ ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई थी. मंगलवार को भी करीब एक लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई. सावन के बचे तीन सोमवार को श्रद्धालुओं के बढ़ने की संभावना है इसको देखते हुए वाराणसी मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभी अधिकारियों ने पहले सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाले व्यवस्था के दौरान आने वाली कठिनाइयों और बेहतर व्यवस्था करने को लेकर अधिकारियो के साथ मंथन किया.

सावन के सोमवार और मंगलवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. कर लिया है. काशी विश्वनाथ धाम मंगलवार को भी शिव भक्तों से गुलजार दिखा. सुबह मंगला आरती से दर्शन शुरू होने के बाद रात्रि 11 बजे तक बाबा का कपाट बंद होने तक करीब एक लाख श्रद्धालु बाबा दरबार में हाजरी लगा चुके थे.

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि आम दर्शनार्थियों की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की जा सकती है. बीआईपी सोमवार के दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन और अभिषेक करने के लिए आना चाह रहे हो तो नमो घाट या अस्सी घाट पर अपने वाहन पार्क कर जल मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम आ सकते हैं. ऐसे में न ही आम श्रद्धालुओं को असुविधा होगी ना ही किसी प्रकार के आवागमन की परेशानी झेलनी पड़ेगी. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश देते हुए सावन माह में आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराने की बात कही.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सावन की व्यवस्था काफी संतोषजनक रही. इसके बाद भी श्रद्धालुओं की सुविधा को और बढ़ाने की आवश्यकता है. पहला सोमवार होने के चलते अभी बहुत कम संख्या में श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं. पूर्वांचल के बहुत सारे जिले हैं जहां के अभी श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में आने वाले तीन सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए और भी अच्छे इंतजाम किए जाएं.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई और मीटिंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि करीब साढ़े पांच लाख श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार के दिन दर्शन किए हैं. इस दौरान साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाएं सही रही. उन्होंने गर्मी और बारिश को देखते हुए परिसर में और भी टेंट लगवाने की बात अधिकारियों को बताई.

Also Read: Varanasi: कावरियों के लिए मैदागिन के टाउनहॅाल में बने कैंप, भोजन-पानी की दिव्य व्यवस्था देख गदगद हैं भक्त

रिपोर्ट- विपिन कुमार सिंह

Exit mobile version