23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Age Pension: वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जारी, अंतिम तिथि 30 सितंबर

लखनऊ के वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) के लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण हेतु अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर और बैंकों से अभिलेख प्राप्त कर आधार प्रमाणीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. आधार प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गयी है.

Lucknow News: लखनऊ के वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) के 93632 समस्त लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य संपन्न कराया जा रहा है. लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण हेतु विकासखण्ड, निकाय, वार्डवार, मोहल्लावार. शिविर, जोनवार-शिविर और बैंकों से अभिलेख प्राप्त कर आधार प्रमाणीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. आधार प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गयी है. ऐसे में निर्धारित समय पर लाभार्थी प्रमाणीकरण करा लें.

56 हजार से अधिक लाभार्थियों को भेजी गई पेंशन

आधार प्रमाणीकरण की यह जानकारी निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक आधार प्रमाणीकरण किये जाने के पश्चात 56892 लाभार्थियों के खाते में पेंशन की धनराशि भेजी जा चुकी है. वर्तमान में 31863 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण किया जाना शेष है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7100 नवीन वृद्धजनों की पेंशन भी स्वीकृत की जा चुकी है.

आधार प्रमाणीकरण के लिए ये चीजें जरूरी

कुमार ने कहा कि, लाभार्थी निकटस्थ ग्रामपंचायत, विकासखण्ड, नगरपालिका, नगर पंचायत, जनसुविधा केन्द्र, जोनवार आयोजित हो रहे शिविरों में अपना आधारकार्ड, पासबुक और मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराते हुए आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें.

असुविधा के लिए यहां करें संपर्क

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए लाभार्थी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, लखनऊ विकास भवन, तृतीय तल सर्वोदय नगर मीना मार्केट के पास, इंदिरानगर, लखनऊ में सम्पर्क कर सकते हैं. आधार प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें