Loading election data...

UP Crime: बरेली में गोली लगने से बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत, घर में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

पथरा गांव निवासी छतरी लाल सोमवार रात अपने गांव के बाहर स्थित मकान में सो रहे रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी गोली लगने से मौत हो गई. मंगलवार सुबह बहू चाय लेकर पहुंची तो उसने देखा कि छतरी लाल का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था. शव को देखकर वह चीख पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2022 3:06 PM

Bareilly News: प्रदेश के बरेली के आंवला-भमोरा रोड स्थित पथरा गांव के बाहर बने मकान पर सो रहे 65 वर्षीय छतरी लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. परिजनों ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है. लेकिन गांव के कुछ लोग दो महीने पूर्व में हुए विवाद से हत्या को जोड़ रहे हैं.

पथरा गांव निवासी छतरी लाल सोमवार रात अपने गांव के बाहर स्थित मकान में सो रहे रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी गोली लगने से मौत हो गई. मंगलवार सुबह बेटे की बहू चाय लेकर पहुंची तो उसने देखा कि छतरी लाल का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था. शव को देखकर वह चीख पड़ी.

महिला की चीखने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे.छतरी लाल को मृत देख परिवार में कोहराम मच गया. गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.

पुलिस ने परिवार के लोगों से गोली लगने के बारे में पूछताछ की. लेकिन परिजनों ने घटना को लेकर किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं हुई. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

Also Read: UP: प्रयागराज में दो हिस्सों में बंटी गंगा गोमती एक्सप्रेस, कपलिंग टूटने से हुआ हादसा, बाल-बाल बचे यात्री

पूछताछ में सामने आया है कि गांव में दो महीने पहले मृतक परिवार का किसी से झगड़ा हुआ था. पुलिस उस झगड़े की रंजिश में भी हत्या की वजह तलाशते हुए जांच कर रही है. पुलिस अफसरों ने सबंधित थाना पुलिस को जल्द घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version