OLX पर खरीदते हैं सामान तो हो जाएं अलर्ट, बाइक बेचने के नाम पर युवक से ठगी, तलाश में जुटी पुलिस

ओएलएक्स (OLX) पर बाइक खरीदने के नाम पर एक युवक से 78 हजार की ठगी कर ली गई. ठगी की जानकारी लगने पर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 9:05 AM
an image

Prayagraj News: ऑनलाइन खरीदारी को लेकर आए दिन ठगी की घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला ओएलएक्स (OLX) पर बाइक खरीदने का है. युवक ने बाइक खरीदने के नाम पर 78 हजार की ठगी का शिकार होने पर करेली थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

सेना के नाम पर बनाया शिकार

जानकारी के मुताबिक, करेली बी ब्लॉक निवासी मो. वसीम ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उसने ओएलएक्स पर एक बाइक खरीदने के लिए दिए नंबर पर कॉल किया था. बाइक बेचने वाले ने अपना परिचय जितेंद्र राजपूत बताया और कहा कि वह सेना में नौकरी करता है, और एक आईडी भी भेजी. जिसके बाद वसीम ने युवक से 29,500 रुपए में सौदा तय कर लिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वसीम ने युवक के कहने पर एडवांस 2550 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. अगले दिन युवक ने आर्मी का नियम बताकर 7660 रुपए और जमा कराए. वसीम का आरोप है कि इसके बाद एक्सीडेंटल क्लेम के नाम पर आठ हजार रुपए फिर 7660 रुपए और जमा कराए. इस तरह कई बार में कुल 78 हजार रुपए गंवाने के बाद वसीम खुद को ठगा महसूस करने लगा. इसके बाद करेली पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Exit mobile version