UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इस बीच सपा के गठबंधन के साथी और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के दिग्गज नेताओं पर लगातार हमलावर हैं. ऐसे में राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए एक गाना पेश कर दिया, उन्होंने गाने के बोल के जरिए सीएम योगी की भविष्य की राजनीति की दिशा और दशा को लेकर इशारा कर दिया.
दरअसल, न्यूज़ 24 को दिए गए इंटरव्यू में ओपी राजभर से जब पत्रकार ने पूछा कि क्या आप टिकट देते वक्त प्रत्याशी के पास कितना पैसा है, ये भी देखते हैं? इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि नहीं, हम सब ये नहीं देखते हैं. इस बीच ओपी राजभर ने बातों ही बातों में कहा कि हां एक बात और कहना चाहता हूं कि 10 मार्च को 10 बजे गाना बजेगा कि ‘चल सन्यासी मंदिर में…।’
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इससे पहले 25 जनवरी को उन्होंने योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर को लेकर कहा कि वह लीडर नहीं लोडर हैं. सपा की लिस्ट में अपराधियों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेताओं पर भी गंभीर मुकदमे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ सपा की लिस्ट नजर आती है. राजभर ने बताया कि इस चुनाव में सुभासपा की कोशिश है कि कम से कम 14 विधायक उनके जीतकर आएं, ताकि पार्टी को मान्यता मिल सके
एक खबर ये भी है कि सपा के गठबंधन के साथी ओमप्रकाश राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले वह कई मौकों पर दावा कर चुके हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी दम पर ही अनिल राजभर को उनके समाज का वोट मिला, जिसके बाद ही वह विधायक चुने गए. ओमप्रकाश राजभर इन दिनों पूर्वांचल में पूरी तरह से सक्रिय हैं. सपा के साथ गठबंधन में सुभासपा के पाले में वाराणसी की दो सीटे आई हैं, जिनमें एक अजगरा तो दूसरी शिवपुक है.