Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी ने ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने शनिवार को एक खुला खत लिखा है. इसमें शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को जवाब दिया है. सपा ने पत्र में साफ कहा है कि शिवपाल कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. पार्टी ने लिखा- माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं. वहीं इस पत्र के आने के बाद ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है.
Today they (SP) have given divorce & we've accepted that. Next step is BSP. When I meet CM Yogi Adityanath it's bad for them but it's good if Akhilesh Yadav meets CM. Everything will be clear by 2024. We fight for Dalits & backwards & will continue to do so: SBSP chief OP Rajbhar pic.twitter.com/NkG3fi7wfr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
ओपी राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है उनको हमारी अब कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव के तरफ से दिए गए तलाक का स्वागत करते हैं. सपा की तरफ से तलाक हो गया और हमने उसे कबूल कर लिया है. उन्होंने साथ ही तंज भरे लहजे में कहा कि ईश्वर करें कि अखिलेश यादव कभी एसी से बाहर न निकलें. ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव चमचों और सलाहकारों से घिरे हुए हैं. सपा की चिट्ठी का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह किसी के गुलाम नहीं हैं.
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी चिट्ठी के बाद उनके अगला राजनीतिक कदम के बारे में पूछने पर सुभासपा प्रमुख ने कहा कि वह बसपा प्रमुख दरवाजा खटखटाएंगे.उन्होंने कहा कि जल्द ही वह अपना अगला कदम बताएंगे. सपा से अगल होने के बाद ओपी राजभर ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी के साथ दिखाई दे सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए ओपीराजभर ने बसपा प्रमुख मायावती की तारीफ भी की.