सपा से गठबंधन टूटने के बाद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बनाया नया प्लान, सियासी भूचाल में अगला कदम ये…

सपा की ओर से शनिवार को शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को खुली चिट्ठी भेजी गई है. इन खतों में दोनों को गठबंधन छोड़ने के लिये साफ संकेत दिए गए हैं. इसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने आज रविवार को अपने पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे दिशा तय करने का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2022 9:31 AM

Lucknow News: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के साथ ही समाजवादी पार्टी में गठबंधन के धागे चटक गये. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नाम सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सार्वजनिक खत लिखकर राजनीति को तेज धार दे दी है. सपा की ओर से शनिवार को शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को खुली चिट्ठी भेजी गई है. इन खतों में दोनों को गठबंधन छोड़ने के लिये साफ संकेत दिए गए हैं. इसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने आज रविवार को अपने पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे दिशा तय करने का ऐलान किया है.

सपा की ओर से लिखा गया खुला खत

सपा की तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया है, ‘ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.’ वहीं, शिवपाल यादव के लिए भी यही लिखा गया है, ‘अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.”

क्या कहा दोनों ने नेताओं ने अपने जवाब में?

इसके जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘इस तलाक को मंजूर करते हैं. आगे इसका जवाब देंगे. ये पिछड़ों-दलितों की आवाज उठाने का नतीजा है.’ वहीं, शिवपाल यादव ने जवाबी खत में कहा, ‘मैं पहले से ही स्वतंत्र था.’ इसी क्रम में अब ओपी राजभर ने पार्टी के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ आज बैठक करने का निर्णय लिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संभवत: यह बैठक आज ही होगी. हालांकि, अब तक पार्टी कह ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version