Loading election data...

ODOS: अलीगढ़ को मिला बैडमिंटन, देखिए आपके जिले का कौन सा है खेल, योजना का ये है मकसद

वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट (ओडीओएस) योजना में अलीगढ़ जनपद को बैडमिंटन खेल निर्धारित किया गया है. योजना के तहत संबंधित जिले में कौन सा खेल लोकप्रिय है, उस खेल में जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वहां के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है, इसे मानक बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2022 1:25 PM

Aligarh News: प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार ने एक जिला एक उत्पाद’ की तर्ज पर ‘वन डिस्ट्रिक, वन स्पोर्ट्स’ (ODOS) योजना शुरू की है. इस योजना का मकसद स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा और निखारना है. योजना में हर जिला के लिए एक खेल निर्धारित किया गया है.

ओडीओएस में अलीगढ़ जिला को मिला बैडमिंटन

ओडीओएस यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट योजना में अलीगढ़ जनपद को बैडमिंटन खेल निर्धारित किया गया है. योजना के तहत संबंधित जिले में कौन सा खेल लोकप्रिय है, उस खेल में जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वहां के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है, इसे मानक बनाया गया है.

अलीगढ़ के आस-पास के जिलों के लिए निर्धारित खेल

ओडीओएस में जहां अलीगढ़ को बैडमिंटन खेल मिला है, वहीं हाथरस को फुटबॉल, एटा और कासगंज को एथलेटिक्स खेल निर्धारित किया गया है. आगरा को टेबल टेनिस, तो मथुरा को कुश्ती खेल ओडीओएस में रखा गया है.

ओडीओएस में ऐसे रखे गए हैं जिलों के लिए खेल

  • कुश्ती-वाराणसी, गोरखपुर, चंदौली, बागपत, आजगमढ़, देवरिया, महराजगंज

  • एथलेटिक्स– मैनपुरी, फिरोजाबाद, जौनपुर, भदोही, संभल, सीतापुर, कासगंज, उन्नाव, अयोध्या, कौशाम्बी, एटा, अमेठी, रामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, चित्रकूट, बस्ती, हमीरपुर, हापुड़, मेरठ, गाजीपुर, शामली, बलिया और मुजफ्फरनगर

  • हॉकी– प्रतापगढ़, मऊ, बरेली,लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बलरामपुर, इटावा और गाजियाबाद

  • टेबिल टेनिस– आगरा, कानपुर

  • बैडमिंटन– अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर

  • भारोत्तोलन– मिर्जापुर और बिजनौर

  • बॉक्सिंग– बुलंदशहर और कुशीनगर

  • तीरंदाजी– सोनभद्र और ललितपुर

  • फुटबाल– हाथरस

  • तैराकी– पीलीभीत

  • शूटिंग– बांदा

  • कबड्डी– कन्नौज

  • लॉन टेनिस– प्रयागराज

10 जिलों के बदले गए खेल

मथुरा में जूडो की जगह कुश्ती, बलिया, अंबेडकर नगर, कानपुर देहात एवं फतेहपुर में बैडमिंटन की जगह एथलेटिक्स. बहराइच में बैडमिंटन की जगह फुटबाल. श्रावस्ती में बैडमिंटन की जगह कबड्डी. झांसी, गोंडा एवं लखीमपुर खीरी में बैडमिंटन की जगह हॉकी को शामिल किया गया है.

Also Read: UP में 75 घंटे के स्वच्छता अभियान का आगाज, सेल्फी प्वाइंट में तब्दील होंगे कचरा डंपिंग स्थल
ओडीओएस योजना का यह है मकसद

अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के एक यूनिवर्सल नियम है, “कैच डेम यंग”. विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि अलग-अलग क्षेत्र में लोकप्रिय खेल से जुड़ी प्रतिभाओं की सही उम्र में पहचान कर उनका प्रदर्शन बढ़ाने के लिए क्रमशः उन्हें जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाय. ओडीओएस योजना का मकसद भी यही है.

रिपोर्ट-चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version