UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, सामने आई बड़ी सच्चाई
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है. आरोप है कि ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के लिए उसी ने अवैध हथियार मुहैया कराए थे.
Attack on Asaduddin Owaisi: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है. पुलिस के मुताबिक, ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के लिए उसी ने अवैध हथियार मुहैया कराए थे.
सचिन शर्मा को अवैध हथियार देने वाला आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि, 3 फरवरी को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है. एएसपी ने बताया कि, उसने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार मुहैया कराए थे. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपी
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के तैयारियों में जुटे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग का मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने दोनों आरोपी सचिन पंडित और शुभम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरोपियों ने क्यों किया हमला
इस पूरी घटना के मामले एडीजी प्रशांत कुमार ने बयान जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि फायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है. हमले के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, ओवैसी द्वारा विशेष धर्म पर टिप्पणी से आहत होकर दोनों आरोपियों ने फायरिंग की थी.