Zika Virus In Lucknow : लालकुंआ क्षेत्र में जीका वायरस की चपेट में आई महिला, 106 लोगों का लिया गया सैम्पल

लालकुंआ थानाक्षेत्र में जांच के दौरान एक महिला को इस वायरस की चपेट में पाया गया है. इसके बाद रैंडमली जांच करते हुए 106 लोगों का सैम्पल लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2021 8:23 AM
an image

Lucknow News : राजधानी में जीका वायरस के दो मरीजों की पुष्टि के बाद शुक्रवार को एक और मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. लालकुंआ थानाक्षेत्र में जांच के दौरान एक महिला को इस वायरस की चपेट में पाया गया है. इसके बाद रैंडमली जांच करते हुए 106 लोगों का सैम्पल लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के लालकुंआ निवासी एक 48 वर्षीय महिला में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, महिला मरीज को डॉक्टरों ने एसिम्प्टोमैटिक बताया है. इससे पहले राजधानी में दो मरीज अलग-अलग इलाकों के रहने वाले पाए गए थे. एक मरीज हुसैनगंज के फूलबाग इलाके का था जबकि दूसरा मरीज कृष्‍णानगर क्षेत्र का.

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस को लेकर बुधवार को अपने कानपुर दौरे के समय में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि इस जानलेवा वायरस की रोकथाम को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए.

Also Read: Zika Virus in Lucknow: कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ में जीका वायरस की चपेट में आए दो मरीज, विभाग सतर्क

Exit mobile version