UP Corona Update: यूपी में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत, 278 नये मरीज मिले
यूपी में कोरोना संक्रमित नये मरीज मिलने की रफ्तार कम नहीं हो रही है. बीते एक सप्ताह में ही 2100 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि बीते दो दिनों में एक हजार से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आयी है.
Lucknow: यूपी में मंगलवार को 278 नये कोरोना केस मिले हैं. जबकि 348 मरीज संक्रमण मुक्त हो गये हैं. वर्तमान में यूपी में कुल 14968 एक्टिव मरीज हैं. हरदोई में एक मरीज की मौत की सूचना है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कुल 1,34,518 सैंपल की जांच की गयी. इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 11,22,70,608 सैंपल की जांच की गयी हैं. वहीं यूपी में अब तक कुल 20,51,851 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.
31.84 करोड़ डोज टीकाकरण
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है. प्रदेश में अब तक 31,84,16,021 डोज टीकाकरण हुआ है. इसमें पहली डोज 17,24,51,164 और दूसरी डोज 14,30,70,896 लगायी गयी है. 9 मई की शाम तक यूपी में 3,03,762 डोज टीकाकरण किया गया. वहीं कुल 28,93,961 प्रिकॉशन डोज लगायी जा चुकी हैं.
एक सप्ताह में 2018 मरीज मिले
-
10 मई – 278
-
09 मई – 305
-
08 मई – 290
-
07 मई – 264
-
06 मई – 321
-
05 मई – 361
-
04 मई – 199