Loading election data...

Gorakhpur News: युवक ने महिला मित्र के साथ अपने ही बच्चों को किया किडनैप, पुलिस ने इस तरह की गिरफ्तारी

गोरखपुर में एक युवक ने अपने ही बच्चों को किडनैप कर लिया था. दोनों मासूम बच्चों की मां का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और वहीं से दोनों बच्चे गायब हो गए थे. पीड़ित महिला के ससुर ने अपने बेटे के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों बच्चे पिता के पास से ही बरामद किए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2022 12:13 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर में कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज से भाई बहन का अपहरण हुआ था. तलाश में जुटी गुलरिया थाने की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों मासूम बच्चों की मां का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और वहीं से दोनों बच्चे गायब हुए थे. पीड़ित महिला के ससुर ने अपने बेटे के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों बच्चे पिता के पास से ही बरामद कर लिए हैं.

दरअसल, एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि, बेतिया बिहार के रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गुजराधुस निवासी प्रतिमा की तबीयत खराब थी. जिन्हें उनके ससुर और मां ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. 24 सितंबर कि सुबह प्रतिमा के दोनों बच्चे मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरा के पास खेल रहे थे. इस दौरान अचानक खेलते-खेलते दोनों बच्चे गायब हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी 8 साल की बेटी और 7 साल का बेटे का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पीड़ित महिला के ससुर ने अपने बेटे रानू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.

पिता द्वारा अपनी बेटे के खिलाफ पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने लिखा था कि, मेरा बेटा रानू अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर गांव की एक युवती के साथ रहता है, और वह अपनी पत्नी प्रतिमा पर बच्चों को देने का दबाव बना रहा था. जब उसकी पत्नी प्रतिमा इस बात पर नहीं राजी हुई तो उसने अपने बच्चे का अपहरण करा लिया. इसके अलावा वह अपहरण कराने की धमकी पहले से ही दे रहा था.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की शुरू कर दी. पुलिस को सर्विलांस की मदद से जानकारी मिली कि रानू गोरखपुर आया था और यहां से अमृतसर चला गया है. हालांकि, पुलिस ने रानू उसकी महिला मित्र खुशबू को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से दोनों बच्चों को भी बरामद कर उनकी मां को सौंप दिए. फिलहाल, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version