Loading election data...

Bareilly: दोस्त की शादी में गए इंजीनियर की गंगा में डूबने से मौत, 8 दिन बाद मिला शव, घर में पसरा मातम

बरेली के राहुल मिश्र (24 वर्ष) की ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई. उनका शव 8 दिन बाद गंगा में मिला है. इससे मृतक इंजीनियर राहुल के घर में कोहराम मच गया. इंजीनियर राहुल मिश्र की 22 फरवरी को शादी होनी थी. मगर, बेटे की शादी होने से पहले ही मौत होने से खुशियां मातम में बदल गईं.

By Sohit Kumar | December 11, 2022 12:35 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास स्थित गांधी पुरम कॉलोनी निवासी इंजीनियर राहुल मिश्र (24 वर्ष) की ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई. उनका शव 8 दिन बाद गंगा में मिला है. इससे मृतक इंजीनियर राहुल के घर में कोहराम मच गया. इंजीनियर राहुल मिश्र की 22 फरवरी को शादी होनी थी. मगर, बेटे की शादी होने से पहले ही मौत होने से खुशियां मातम में बदल गईं.

गंगा में नहाते समय डूबने से हुई मौत

इंजीनियर राहुल अपने दोस्त की शादी में हरिद्वार गए थे. वह 3 दिसंबर को दोस्तों के साथ ऋषिकेश में गंगा स्नान को चले गए. वहां गंगा स्नान के दौरान पानी में डूब गए. उन्होंने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन वह गंगा नदी की दलदल में फंस गए. उनके दोस्तों ने भी राहुल को गंगा में तलाश किया.

बैराज से पानी छोड़ने के बाद मिला शव

मगर, वह नहीं मिले. इसके बाद यह खबर राहुल के परिजनों को दी गई. वह तमाम रिश्तेदारों के साथ ऋषिकेश पहुंचे. प्रशासनिक अमले के साथ गोताखोरों ने गंगा में राहुल की काफी तलाश की. गोताखोर आठ दिन से राहुल को तलाश रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद शनिवार को बैराज से पानी छोड़ा गया. इसके बाद शव मिला है.

22 फरवरी को होनी थी राहुल की शादी

उत्तराखंड पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद शव बरेली आएगा. मृतक अपने घर का इकलौता बेटा था. एक बहन की शादी हो चुकी है. मृतक राहुल की 22 फरवरी को शादी थी. इससे पहले ही यह हादसा हो गया. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था. राहुल की मौत के बाद उनके परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही शहर के तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

Also Read: Bareilly News: भोजीपुरा और बिथरी में गोवंश की हत्या, योगी सेना ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद , बरेली

Next Article

Exit mobile version