Kanpur: कानपुर विकास प्राधिकरण के 401 प्लॉट की नीलामी का शुभारंभ हो गया है. केडीए की जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज व जाह्नवी-भागीरथी में आवासीय व गैर आवासीय 401 भूखंडों के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जा रही है. केडीए उपाध्यक्ष ने ई-ऑक्शन पोर्टल का बटन दबाकर इसकी शुरुआत की है.
यह बोली 31 जनवरी तक पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन पर चलेगी. इन योजनाओं में न्यूनतम 47.53 वर्ग और अधिकतम 300 वर्ग मीटर के आवासीय भूखंड हैं. वहीं गैर आवासीय भूखंड 90 वर्ग मीटर से 1800 वर्ग मीटर के बीच हैं.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन, क्रिसमस, नववर्ष, मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस को देखते हुए केडीए ने इन भूखंडों की ई-नीलामी शुरू कराई है. इन प्लॉटों को खरीदने से पहले गूगल लोकेशन की सहायता से आवेदक को मौके पर जाकर इच्छुक प्लॉट देखने की भी सुविधा है. इसके अलावा आप प्राधिकरण की वेबसाइट www.kdaindia.co.in पर जाकर वहां दिए गए ई-ऑक्शन के लिंक को खोल सकते हैं. इसके साथ ही आवेदकों को जानकारी के लिए केडीए परिसर में हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है और हेल्प लाइन नम्बर 740873477,9140579291 भी जारी किया गया है.
बता दें कि ई-ऑक्शन पोर्टल में 1 से अधिक प्लॉट के लिए भी प्रत्येक व्यक्ति आवेदन कर सकता हैं. लेकिन, प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को पंजीकरण मूल्य भी जमा करना होगा. आवंटियों को प्लॉट की पूरी राशि जमा करने पर तत्काल रजिस्ट्री और कब्जे की सुविधा भी मिल जाएगी. प्लॉट आवंटन के 90 दिन के अंदर मुश्त धनराशि जमा करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेंगी.
Also Read: Mathura: पांच एकड़ जमीन पर बनेगा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर, 8 सदस्यों की टीम गठित, ऐसे करेगी काम…
बता दें कि केडीए की जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, जाह्नवी भगीरथ में आवासीय और न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना में व्यावसायिक प्लाट उपलब्ध हैं. इन योजनाओं में न्यूनतम 47.53 वर्ग और अधिकतम 300 वर्ग मीटर के आवासीय भूखंड हैं. वहीं गैर आवासीय भूखंड 90 वर्ग मीटर से 1800 वर्ग मीटर के बीच हैं. गूगल लोकेशन से आवेदक प्लाट देख सकता है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी