चांदनी रात में करना चाहते हैं ताजमहल का दीदार, 7 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग, ASI ने तय की टाइमिंग

Agra News: अगर आप चांदनी रात में मोहब्बत की निशानी ताजमहल को निहारना चाहते हैं, तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. दरअसल, एएसआई ने आने वाली चांदनी रात के लिए ताजमहल का दीदार पर्यटकों को कराने की पूरी तैयारियां कर ली हैं. शरद पूर्णिमा पर पर्यटकों को ताज का दीदार कराया जाएगा.

By Sohit Kumar | October 6, 2022 2:44 PM

Agra News: ताजमहल की चमक देखने के लिए पर्यटक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एएसआई ने भी आने वाली चांदनी रात के लिए ताजमहल का दीदार पर्यटकों को कराने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. शरद पूर्णिमा पर पर्यटकों को ताज का दीदार कराया जाएगा, जिसके लिए 8 से 11 अक्टूबर तक व्यवस्था तय की गई है. पर्यटकों के लिए बुकिंग स्लॉट खोलने की सुविधा 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.

चार रात ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

विश्व में प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल को लोग उसकी खूबसूरती के लिए जानते हैं, लेकिन सर्दी में आने वाली शरद पूर्णिमा की रात को ताजमहल चांदनी की धवल रोशनी में अपनी चमकी का दीदार कराकर पर्यटकों को मंत्र मुग्ध कर देता है. साल भर पर्यटक चांदनी रात में ताजमहल की चमकी का दीदार करने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में एएसआई पर्यटकों को पांच रात ताजमहल की चमकी का दीदार कराता है. लेकिन इस बार 7 अक्टूबर को शुक्रवार का दिन है. ऐसे में शुक्रवार को ताजमहल बंद होने के चलते पर्यटक सिर्फ चार रात ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.

शाम 8:30 से 12:30 बजे तक का समय तय

भारतीय पुरातत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार पर्यटक 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चांदनी रात में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. जिसके लिए शाम 8:30 बजे से 12:30 बजे तक का समय नियत किया गया है, जो पर्यटक ताजमहल का चांदनी रात में दीदार करना चाहते हैं वह एक दिन पहले एएसआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा एसआई के माल रोड स्थित कार्यालय से टिकट एक दिन पहले बुक करवा सकते हैं.

रात्रि दर्शन के लिए कितने का मिलेगा टिकट

ताजमहल के रात्रि दीदार के लिए एएसआई ने विदेशी पर्यटकों का टिकट मूल्य ₹750 और भारतीय पर्यटकों का टिकट मूल्य ₹510 व बच्चों का ₹500 नियत किया है. रात्रि दर्शन के लिए 400 पर्यटक ही ताजमहल में प्रवेश कर सकेंगे. 50-50 पर्यटकों के ग्रुप को 30-30 मिनट के लिए ताजमहल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

देश-विदेश से आते हैं हजारों पर्यटक

आगरा में मौजूद विश्व प्रसिद्ध स्मारक और मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. वहीं चांदनी रात में ताजमहल के ऊपर जब चंद्रमा की धवल रोशनी पड़ती है तो ताजमहल चमकने लगता है. जैसे-जैसे चंद्रमा की रोशनी बढ़ती जाती है ताजमहल की सुंदरता में निखार बढ़ता जाता है. बताया जाता है कि ताजमहल की मीनारों में और ताजमहल में लगाए गए पत्थर चंद्रमा की रोशनी में सोने की तरह चमकते हैं और उसी को लोग चमकी कहते हैं.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version