Agra News: ताजनगरी के दीवानी न्यायालय से फरार हुए गैंगस्टर के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार जिस हेड कॉन्स्टेबल को चोट लगी थी वह चोट फरार आरोपी के साथियों ने नहीं बल्कि खुद हेड कॉन्स्टेबल ने अपने हाथों से कहानी रचने के लिए लगाई थी. पुलिस ने न्यू आगरा थाने में गैंगस्टर के आरोपी विनय के फरार होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है जिसमें हेड कॉन्स्टेबल और मुंशी को भी नामजद किया गया है.
बुधवार को जिला न्यायालय में पेशी पर आए गैंगस्टर के आरोपी विनय को चार अज्ञात लोग पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर ले गए. जिसके बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीम का गठन कर दिया साथ ही शहर में चारों तरफ नाकाबंदी शुरू कर दी. आरोपी विनय श्रोतीय के साथ पेशी पर आए हेड कॉन्स्टेबल अनुज प्रताप ने अधिकारियों को बताया कि चार लोग विनय के पास आये और उन्होंने मेरे ऊपर ईंट से हमला कर दिया. आरोपी को छुड़ाकर ले गए. इसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को और गिरफ्त में लिया. जो बता रहा था कि आरोपी के साथी उसका मोबाइल छीन कर ले गए हैं पुलिस उससे भी लगातार पूछताछ कर रही थी.
देर रात पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल अनुज प्रताप से कड़ाई से पूछताछ की तो अनुज प्रताप ने पूरा सच उगल दिया. अनुज ने बताया कि हवालात से विनय के निकलने के बाद सोनू नाम का व्यक्ति उससे मिलने आया था और उसी के मोबाइल से विनय फोन पर किससे बात करने लगा और बात करते करते अचानक से गायब हो गया. इसके बाद अनुज प्रताप ने सोनू से उसके बारे में पूछा लेकिन उसने बताया, ‘मैं उन्हें नहीं जानता. विनय कहां गया है, मैं तो आपके साथ ही हूं.’
अनुज प्रताप को समझ में आ गया था कि विनय फरार हो गया है इसके बाद उसने अपने आप को फंसता देख एक नई कहानी रची. अनुज ने सोनू से कहा कि तुम मेरे सर पर ईट मार दो मैं अधिकारियों को बोल दूंगा कि विनय के कुछ साथी यहाँ आए थे जिन्होंने मुझे घायल कर विनय को छुड़ा लिया. सोनू ने हेड कॉन्स्टेबल अनुज के कहे अनुसार उसके ईट मार दी और करीब 1 घंटे बाद अनुज ने विनय की भागने की सूचना प्रभारी आरपी सिंह को दी. इसके बाद आरपी सिंह ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी.
घटना की जानकारी पर एसपी सिटी, आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. वहीं देर रात को दीवानी चौकी प्रभारी अंकुश धामा की तरफ से न्यू आगरा थाने में विनय के भागने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें विनय, उसको भगाने के लिए आए उसके साथी सोनू, छोटू, पिंटा, राहुल और हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप व मुंशी अनुराग राणा आदि को आरोपी बनाया गया है. एसएसपी ने हेड कॉन्स्टेबल और मुंशी को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है. आरोपी विनय और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी स्वयं इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत