Lucknow News: समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट सार्वजनिक की है. ओपी राजभर ने शुक्रवार को 69000 शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्हीं की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करने का वादा किया है.
उप्र में 69000 शिक्षक भर्ती में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष रूप से जांच कर पात्र युवाओं को अवसर दिया जाए। भर्ती प्रक्रिया में जो भी खामियां मिली है उनका निष्पक्ष रूप से निष्पादन हो। युवाओं को न्याय व उनका हक़ दिलाने के लिए जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी मुलाक़ात करूँगा। pic.twitter.com/kJvsU85YAu
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) August 12, 2022
जानकारी के मुताबिक, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष रूप से जांच कर पात्र युवाओं को अवसर दिया जाना चाहिए. भर्ती प्रक्रिया में जो भी खामियां हैं उसका निष्पक्ष रूप से निष्पादन होना चाहिए. इस बीच राजभर ने कहा कि इनमें से कुछ बच्चे अखिलेश यादव से भी मिलने चले गए थे. अखिलेश को चाहिए था कि इनकी बातों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करते लेकिन वह केवल ट्वीट करते हैं. मायावती से कोई मिल नहीं सकता. प्रियंका या सोनिया गांधी तक जा नहीं सकते. उन्होंने दावा किया कि कहा कि इन अभ्यर्थियों की समस्याओं को सही मायने में मुख्यमंत्री तक पहुंचाई नहीं गई है.