Loading election data...

Bareilly News: बरेली में STF ने दबोचे पांच अफीम तस्कर, तीन महिलाएं भी शामिल, झारखंड से करते थे सप्लाई

Bareilly News: झारखंड वाया बिहार से बरेली अफीम लेकर आने वाले तस्करों को बरेली में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर शहर के चौपुला ओवरब्रिज से सभी को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2022 12:49 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एसटीएफ की टीम ने पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपी झारखंड वाया बिहार से बरेली अफीम लेकर आए थे. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर शहर के चौपुला ओवरब्रिज से सभी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इसमें तीन आरोपी एक ही परिवार के हैं.

तीन महिलाओं के साथ दो युवक गिरफ्तार

एसटीएफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौपला पुल के नीचे बदायूं रोड पर पांच लोग अफीम की खेप लाने वाले हैं. आरोपी ये अफीम किसी महिला को देंगे. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन महिलाओं और दो लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही नकदी भी बरामद हुई है.

झारखंड से वाया बिहार होते हुए बरेली लाथे थे ड्रग्स

आरोपी योगेंद्र कुमार डांगी, अजय यादव, अंजली धान, लक्ष्मी देवी और राधा डांगी से पूछताछ चल रही है. कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों में योगेंद्र राधा का भतीजा है, जबकि अंजली ननद है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अफीम को झारखंड से वाया बिहार-बरेली लेकर आते थे. आरोपी बाराबंकी जनपद के करीवासन कटकम के हैं. पुलिस लगातार ड्रग्स कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है. इससे पहले कई कारोबारियों की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है.

Also Read: बरेली से पंजाब ले जा रहे थे 5.50 किलो अफीम, वांटेड नन्हे लंगड़ा समेत तीन स्मैक के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, (बरेली)

Next Article

Exit mobile version