महराजगंज में स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के दिन लगे ठुमके, प्रिंसिपल सस्पेंड और ग्राम प्रधान पर FIR दर्ज

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. महाराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील की पड़ौली गांव में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 7:32 PM
an image

Maharajganj news: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश जहां देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. वहीं, महाराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील की पड़ौली गांव में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

छात्रों के सामने ठुमके लगाएं

वायरल वीडियो में महिला डांसर छात्रों के सामने ठुमके लगाती नजर आ रही है. यूनिफॉर्म में मौजूद कुछ बच्चे भी डांसर का साथ देते हुए दिख रहे हैं. स्कूली छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी डांस देखने के लिए वहां मौजूद हैं. वहीं, स्वतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल परिसर में इस तरह का कार्यक्रम कराये जाने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

महराजगंज में स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के दिन लगे ठुमके, प्रिंसिपल सस्पेंड और ग्राम प्रधान पर fir दर्ज 2
क्या कहते हैं बीएसए?

स्कूल परिसर में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी महाराजगंज ने तत्काल इस घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर बीएसए को जांच के लिए भेजा है. जांच के बाद बीएसए ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल परिसर में अश्लील डांस के मामले में प्रधानाध्यापक एवं गांव के प्रधान की भूमिका सामने आई है. डीएम के निर्देश के बाद प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया

सोशल मीडिया पर महाराजगंज के पड़ौली प्राथमिक विद्यालय में हुए आर्केस्ट्रा में नृतकी द्वारा ठुमका लगाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.ये वीडियो महाराजगंज में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को महाराजगंज के जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया है. इसके बाद उन्होंने इसकी जांच बीएसए को सौंपी थी लेकिन जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. घर-घर तिरंगा अभियान चल रहा है. इस तरीके का अश्लील डांस स्कूल परिसर में होना एक बड़ा सवालिया निशान स्कूल प्रशासन के ऊपर खड़ा करता है. डीएम के निर्देश के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है. गांव के प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश भी दिया गया है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Exit mobile version