12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Virus in UP: कानपुर पुलिस की नयी पहल, जिले में खोला ऑक्सीजन बैंक, लोगों से की यह अपील

यूपी में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. साथ ही इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. इधर, यूपी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से भी कई मरीजों की जान जा रही है. कानपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है.

  • यूपी पुलिस की नई पहल

  • कानपुर में बनाया ऑक्सीजन बैंक

  • लोगों से सिलेंडर दान करने की अपील

यूपी में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. साथ ही इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. इधर, यूपी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से भी कई मरीजों की जान जा रही है. कानपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. ऐसे में कानपुर पुलिस ने एक पहल की है. कानपुर पुलिस ने ऑक्सीजन बैंक बनाया है.

पुलिस ने की लोगों से अपीलः गौरतलब है कि यूपी में कोरोना का आंकड़ा 30 हजार को पार कर रहा है. ऐसे में मरीजों का ठीक से इलाज हो इसके लिए ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था जरूरी है. कानपुर पुलिस ने ऑक्सीजन बैंक बनाकर एक पहल की है साथ ही लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को ऑक्सीजन की अब जरूरत नहीं है वो अपनी ऑक्सीजन टंकी को जमा करा दें, ताकी इसे जरूरतमंदों के बीच बांटा जा सके.

इस्तेमाल के बाद वापस कर दिया जाएगा सिलेंडरः कानपुर पुलिस ने लोगों से सिलेंडर दान करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि, जो लोग सिलेंडर दान करेंगे उन्हे एक रसीद दी जाएगी. और सिलेंडर का काम हो जाने के बाद इसे वापस कर दिया जाएगा. पुलिस के इस प्रयास की काफी सराहना हो रही है.

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना केस में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा बीते दिन 31,165 पहुंच गया, जबकि कोरोना से बीते दिन रिकार्ड 357 लोगों की जान चली गई. वहीं कोरोना के कारण यूपी में कोरोना लॉकडाउन को सोमवार 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Also Read: यूपी में फिर बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, लखनऊ और कानपुर सबसे ज्यादा प्रभावित, एक दिन में हुई इतने लोगों की मौत

वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और अस्पतालों में कम होते बेड को देखते हुए राजधानी लखनऊ में डीआरडीओ की ओर से 250 बेड के अस्पताल का निर्माण किया गया है. इस अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.

Also Read: Corona Virus in UP: बढ़ते संक्रमण के बीच मेरठ जेल प्रशासन का बड़ा फैसला, कोरोना के कारण रिहा होंगे इतने कैदी

Posted by:Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें