Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही. जिसके चलते अन्नदाताओं (किसानों) की धान की फसल खेतों में गिर गई है, तो वहीं सब्जियों की फसलों में भी पानी भरने से नुकसान हो रहा है. अक्टूबर में हुई बारिश से अन्नदाताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें पड़ने लगी है. मगर, बारिश से ठंड का मौसम शुरू हो गया है.इसके साथ ही जलभराव से लोगों को दिक्कत हो रही है. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उन्होंने सबंधित अफसरों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के निर्देश दिए हैं.
बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में तीन दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है. घरों में एसी और पंखे भी बंद होने लगे हैं. खेतों में बारिश का पानी जमा होने से फसलें बर्बाद हो रही हैं. इससे किसान काफी परेशान हैं.धान की अगेती फसल तैयार हो चुकी है. यह दीपावली के आसपास कटनी शुरू होती है. इससे पहले ही बारिश के कारण खेतों में गिर गई. धान की फसल गिरने से अन्नदाताओं को काफी नुकसान हो रहा है.गोभी, पत्ता गोभी, आलू, मटर आदि की फसलों के लिए भी यह बारिश नुकसानदायक साबित हो रही है, लेकिन अगेती (देरी की) फसलों के लिए बारिश काफी फायदेमंद है. शहर में जगह-जगह बारिश का पानी भर गया है. इसके साथ ही टूटी सड़कों के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लोगों का निकलना मुश्किल है. शहर के हजियापुर, पुराना शहर, स्वालेनगर, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, नेकपुर और संजयनगर आदि में पानी भर गया है. यह पानी लोगों के घर तक पहुंच गया है.
Also Read: सपा नेता डॉ शफीकुर्रहमान बर्क हैं 17वीं लोकसभा के सबसे बुजुर्ग सांसद, जानें अब क्या जताई है ख्वाहिश?
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद