25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farmers News: 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े धान के भाव, 1 अक्टूबर से होगी खरीद, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन…

1 अक्टूबर से शुरू होने वाली धान की खरीद के लिए शासन ने धान के समर्थित मूल्य में पिछले वर्ष की अपेक्षा 100 रुपये की वृद्धि की है. इस बार साधारण धान की कीमत 2040 रूपए प्रति क्विंटल व ए ग्रेड धान की कीमत 2060 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगी.

Aligarh News: अलीगढ़ में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी. इस बार धान के समर्थित मूल्य में 100 रुपये की वृद्धि की गई है. धान की खरीद से पहले किसान को विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

धान की खरीद 1 अक्टूबर से…

किसानों के लिए अच्छी खबर है. शासन ने धान की खरीद का समय व समर्थित मूल्य तय कर दिया है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 2022-23 के लिए अलीगढ़ में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी.

100 रुपये बढ़े धान के समर्थित मूल्य में…

1 अक्टूबर से शुरू होने वाली धान की खरीद के लिए शासन ने धान के समर्थित मूल्य में पिछले वर्ष की अपेक्षा 100 रुपये की वृद्धि की है. इस बार साधारण धान की कीमत 2040 रूपए प्रति क्विंटल व ए ग्रेड धान की कीमत 2060 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगी. पिछले वर्ष साधारण धान की कीमत 1940 रुपए प्रति क्विंटल व ए ग्रेट धान की कीमत 1960 रुपये प्रति क्विंटल थी.

धान की खरीद से पहले ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन…

धान की खरीद से पहले किसानों को विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. रजिस्ट्रेशन से पहले किसान को अपने मोबाइल को आधार से लिंक कराना होगा. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ही किसानों को ओटीपी आएगा, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गी. किसान रजिस्ट्रेशन स्वयं या जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे पर जाकर के करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए खसरा- खतौनी, पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या साथ होना जरूरी है. खसरा के आधार पर किसान को जमीन में अपने हिस्से और बोए गये धान के बारे में बताना होगा. तहसीलों में किसानों का सत्यापन एसडीएम करेंगे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें