Mulayam Singh Yadav को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान, बहू डिंपल ने की भारत रत्न की मांग

दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की. मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जायगा. पद्म विभूषण सम्मान के लिए मुलायम सिंह के नाम की घोषणा होते ही सियासत शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 9:18 PM

Mulayam Singh Yadav को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान lPrabhat Khabar UP

Mulayam Singh Yadav Padma Bhushan Award : गणतंत्र दिवस की पूर्व सांध्य पर भारत सरकार ने दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की. मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जायगा. पद्म विभूषण सम्मान के लिए मुलायम सिंह के नाम की घोषणा होते ही सियासत शुरू हो गई है. सरकार वाह वही लूटने का प्रयास कर रही तो वहीं सपा की तरफ से नेताओं ने नेता जी को भारत रत्न सम्मान देने की बात कर रहे.

गणतंत्र दिवस पर मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने सैफई में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने नेताजी को पद्म विभूषण मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से नेताजी को भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा, “जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले.

Next Article

Exit mobile version