20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: काल के गाल में समाया पूरा परिवार, मां-बाप समेत बेटा-बेटी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Aligarh News: अलीगढ़ के अमरदीप का पूरा परिवार एक साथ एक्सीडेंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा गया. इस घटना के बाद उनके अलीगढ़ आवास पर मातम पसरा हुआ है.

Aligarh News: हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में अलीगढ़ के एक इंजीनियर परिवार को क्या पता था कि 10 दिन पहले अलीगढ़ में उनका रुकना आखिरी बार था. अलीगढ़ के अमरदीप का पूरा परिवार एक साथ एक्सीडेंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा गया. इस घटना के बाद उनके अलीगढ़ आवास पर मातम पसरा हुआ है.

हंसता-खेलता था अमरदीप का परिवार

दरअसल, थाना सासनी गेट अंतर्गत सराय बाला में बिजली विभाग से सेवानिवृत्त प्रदीप सक्सेना का परिवार रहता था. परिवार में प्रदीप सक्सेना का इकलौता बेटा अमरदीप सक्सेना, पत्नी पूर्णिमा सक्सेना, 12 साल की बेटी माही सक्सेना और 11 साल का बेटा जतिन सक्सेना थे. अमरदीप सक्सेना हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियर थे. प्रदीप सक्सेना समेत उनके बेटे अमरदीप सक्सेना, पुत्र वधू पूर्णिमा सक्सेना, नातिन माही सक्सेना, नाती जतिन सक्सेना, सभी एक साथ हंसी-खुशी हैदराबाद में रहते थे.

गोवा घूमकर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ परिवार

इंजीनियर अमरदीप अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर कार से गोवा घूमने गए थे. सोमवार को गोवा से लौटते समय कर्नाटक के रायचूर जिले के सिंदनुर तालुक के बालय्या कैंप के पास उनकी कार और एक ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कार में सवार अमरदीप सक्सेना, उनकी पत्नी पूर्णिमा सक्सेना, उनका बेटा जतिन सक्सेना और बेटी माही सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक घटना के वक्त ही फरार होने में कामयाब रहा.

अलीगढ़ आवास पर छाया मातम

अमरदीप के पूरे परिवार की एक साथ मौत का समाचार जैसे ही अलीगढ़ के सराय बाला पहुंचा, वहां शोक की लहर दौड़ गई. घर ही नहीं पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. अलीगढ़ से कर्नाटक के लिए अमरदीप के परिजन रवाना हो गए.

8 जुलाई को अंतिम बार अलीगढ़ में था पूरा परिवार

घटना से 10 दिन पहले अमरदीप का पूरा परिवार अलीगढ़ में ही था. 5 जुलाई को पूरा परिवार एक गमी के सिलसिले में अलीगढ़ आया था. जहां 8 जुलाई तक रहने के बाद वापस हैदराबाद ऐसा गया कि फिर उन सभी के कभी ना लौटने की खबर ही अलीगढ़ आई.

Also Read: Aligarh News: मूसेपुर डबल मर्डर केस में 3 आरोपी और गिरफ्तार, पुलिस की पकड़ से अब भी 2 फरार

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें