UP News: बरेली में पेंटर ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस, जानें क्या है वजह
जिला अस्पताल में मौजूद पत्नी ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पूर्व उसकी सास सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. पति ने मां के इलाज के लिए लगभग 80 हजार रुपये खर्च किए थे. मां के इलाज के लिए उन्होंने रुपये उधार भी लिये थे. कुछ समय से रुपये देने वाले पति पर रकम वापस करने का दबाव डाल रहे थे.
Bareilly News: प्रदेश के बरेली जनपद में शनिवार को मानसिक रूप से तनाव में चल रहे एक पेंटर ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर निवासी पेंटर विजय की शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरा मौत हो गई. उसे बेहोशी की हालत में पत्नी गौरी प्यारी और बहन छाया ने अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया था.
मां के इलाज के लिए लिया था कर्ज
जिला अस्पताल में मौजूद पत्नी ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पूर्व उसकी सास सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. पति ने मां के इलाज के लिए लगभग 80 हजार रुपये खर्च किए थे. मां के इलाज के लिए उन्होंने रुपये उधार भी लिये थे. कुछ समय से रुपये देने वाले पति पर रकम वापस करने का दबाव डाल रहे थे. इस वजह से पति मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.
तनाव की हालत में खाया कीटनाशक
पत्नी के मुताबिक काफी कोशिश के बाद भी विजय कर्ज नहीं चुका पा रहे थे. वह तनाव में थे. इसी हालत में उन्होंने घर में रखा कीटनाशक खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. परिजनों को जानकारी होने पर वह लोग तुरन्त विजय को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Also Read: बरेली से फिर शुरू हुई राज्यरानी एक्सप्रेस, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उठाया कदम
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली