Aligarh News: अलीगढ़ में 9 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव की वोटिंग 4 अगस्त को, अगले दिन गिनती
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि अलीगढ़ में 42 पदों पर पंचायत उपचुनाव होने हैं. जिसमें से 2 बीडीसी व 24 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध जीतना तय है. 2 ब्लॉक, 7 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 4 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
Aligarh News: अलीगढ़ में 9 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव की वोटिंग 4 अगस्त को होगी. अलीगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल 42 पदों में से 26 सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय हो चुका है. 7 पदों पर किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है.
वोटिंग 4 अगस्त को
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि अलीगढ़ में 42 पदों पर पंचायत उपचुनाव होने हैं. जिसमें से 2 बीडीसी व 24 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध जीतना तय है. 2 ब्लॉक, 7 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 4 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 38 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 26 की निर्विरोध जीत तय है, परंतु 7 ग्राम पंचायत सदस्यों पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया था. यहां फिर से उपचुनाव के बाद उपचुनाव कराए जाएंगे. पंचायत उपचुनाव के लिए कल 4 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे. अगले दिन 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, जो पूरी होने तक चलेगी.
इन 42 पदों पर हो रहे पंचायत उपचुनाव
अलीगढ़ जनपद में 42 पदों के लिए उप चुनाव होने थे.. क्षेत्र पंचायत सदस्यों में धनीपुर के बरौठा, गंगीरी के बूढा गांव व टिकरी, बिजौली के पीढ़ौल महमूदपुर में उपचुनाव होगा. साथ ही अकराबाद, अतरौली, चंडौस, बिजौली, गंगीरी, जवां, धनीपुर, लोधा, टप्पल ब्लॉक की पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाने थे.
रिपोर्ट : चमन शर्मा