Gorakhpur News: तीसरी नजर से होगी गांवों की सुरक्षा, पंचायती राज विभाग ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे
Gorakhpur News: प्रदेश की योगी सरकार ने सुदृढ़ कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं. लगातार मजबूत किए जा रहे सुरक्षा तंत्र के लिहाज से न सिर्फ शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुकम्मल ध्यान दिया जा रहा है.
Gorakhpur News: विकास और खुशहाली के लिए अनिवार्य शर्त है मजबूत कानून व्यवस्था. प्रदेश की योगी सरकार ने सुदृढ़ कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं. लगातार मजबूत किए जा रहे सुरक्षा तंत्र के लिहाज से न सिर्फ शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुकम्मल ध्यान दिया जा रहा है. देहात के इलाकों में पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त रखने में पंचायती राज विभाग भी अपने स्तर पर योगदान दे रहा है.
अपराधियों की गतिविधियों को रोकने में मददगार होंगे सीसी कैमरेपंचायती राज विभाग की मॉनिटरिंग में गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगवाए गए उच्च क्षमता वाले 151 सीसी कैमरे पुलिस के लिए काफी मददगार होंगे. अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, वारदातों का खुलासा करने में सीसी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका किसी से छिपी नहीं है. अब तो अधिकांश घटनाओं का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज से ही हो रहा है.
प्रदेश सरकार इस विजुअल सर्विलांस पर खासा ध्यान दे रही है. शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की तरफ से ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाकर व्यापारियों व जन सहयोग से भी बड़ी तादाद में सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं. शहर के साथ कस्बा व देहात क्षेत्र के कारोबारी भी इस पहल में भागीदारी कर रहे हैं. इस व्यवस्था को और मजबूत करने में सहयोगी की भूमिका में पंचायती राज विभाग भी आया है.
जिला पंचायती राज अधिकारी ने क्या कहाजिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के मुताबिक गोरखपुर में पहले चरण में विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 307 स्थानों पर सीसी कैमरे लगवाने के लक्ष्य निर्धारित किया है. ये कैमरे ग्राम पंचायत निधि से लगवाए जा रहे हैं. अब तक 151 स्थानों पर सीसी कैमरे लगा भी दिए गए हैं.
इन क्षेत्रों में लगाए गए सीसी कैमरेजिले में ग्राम पंचायतों के स्तर पर सर्वाधिक 17 सीसी कैमरे बेलघाट ब्लॉक क्षेत्र में लगाए गए हैं. बेलघाट के अलावा पहले चरण में कौड़ीराम ब्लॉक में 15, बड़हलगंज ब्लॉक में 15, भटहट में 12, गोला में 12, कैम्पियरगंज में 12, भरोहिया में 11, ब्रहपुर में 10, पिपरौली में 8, चरगांवा में 7, पाली में 7, सरदार नगर में 6, पिपरौली में 5, सहजनवा में 5, उरूवा में 4, जंगल कौड़िया में 3 तथा बांसगांव ब्लॉक के 2 ग्रामीण क्षेत्रों में सीसी कैमरे लग चुके हैं.
बेलघाट के एक ही ग्राम पंचायत बारीगांव ने 8 स्थानों पर कैमरे लगवा दिए हैं. इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरीगंज में 6 तथा गोला ब्लॉक के भर्रोह ग्राम पंचायत में भी 6 स्थानों को सीसी कैमरे के दायरे में ला दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि सीसी कैमरे लगवाने के लिए प्रधानों से निरंतर संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। जल्द ही पहले चरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप