Ayodhya Panchkosi Parikrama: अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, आस्था के पथ पर उमड़े लाखों श्रद्धालु
रामनगरी की रज शिरोधार्य कर परिक्रमा शुरू करने वाले श्रद्धालु आराध्य का जयकारा लगाकर आगे बढ़ रहे हैं. इनमें महिलाओं से लेकर बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. आस्था का पथ राम भक्तों की भीड़ से गुलजार है.
Lucknow News: रामनगरी अयोध्या में देवोत्थान एकादशी पर पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई है. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों श्रद्धालु अपने परिवार सहित पहुंचे. उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाकर परिक्रमा मार्ग चौराहे से परिक्रमा का शुभारम्भ किया. इस दौरान स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी उनके साथ रहे. रामनगरी की रज शिरोधार्य कर परिक्रमा शुरू करने वाले श्रद्धालु आराध्य का जयकारा लगाकर आगे बढ़ रहे हैं. इनमें महिलाओं से लेकर बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं.
इस दौरान श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. आस्था का पथ राम भक्तों की भीड़ से गुलजार है. रामनगरी की आध्यात्मिक परिधि में भक्तों की जयकार गूंज रही है. आस्था का पग नापने के लिए लगातार बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं. इस वजह से सम्पूर्ण अयोध्या नगरी जय श्रीराम, जय सरयू मैया के जयकारों से गुंजायमान हो रही है.
एक तरफ जहां परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं का प्रवाह बढ़ रहा है तो दूसरी ओर परिक्रम पथ पूर्ण करने वाले श्रद्धालु स्नान से लेकर अपने आराध्य की चौखट पर पूजन अर्चन को उमड़ रहे हैं. उदया चौराहा, नयाघाट, रामघाट, बूथ नम्बर चार, हलकारा का पुरवा चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है. परिक्रमा के लिए आये श्रद्धालुओं ने बताया कि अयोध्या की परिक्रमा का विधान सदियों से रहा है. अयोध्या की परिक्रमा करने से मनुष्य को चौरासी लाख योनियों से मुक्ति मिलती है.
रामनगरी में प्रत्येक महीने की एकादशी पर पंचकोसी परिक्रमा होती है. हालांकि ये साधु संतों तक ही सीमित होती है. लेकिन, कार्तिक माह की एकादशी के मौके पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लाखों श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होते हैं. इस दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय होता है. उल्लासपूर्ण माहौल में लोग पुण्य अर्जन करते हैं. एकादशी तिथि गुरुवार की रात 8.51 बजे से शुरू हो गई है और आज शाम 7.02 बजे तक रहेगी. एकादशी के निर्धारित मुहूर्त पर गुरुवार की रात्रि से ही परिक्रमा का शुभारम्भ हो गया. कई भक्तों ने मुहूर्त से पूर्व ही परिक्रमा शुरू कर दी.
प्रशासन ने इस परिक्रमा को लेकर विभिन्न स्तर पर इंतजाम किए हैं. पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. सभी चिह्नित स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के अलावा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं उनके साथ एएसपी व डिप्टी एसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. पंचकोसी परिक्रमा मेले में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर सुरक्षा–व्यवस्था का जायजा भी लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर दिशा–निर्देश दिये.