21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: यूपी रोडवेज की सभी बसों में लगाए जाएंगे पैनिक बटन, इमरजेंसी में इस तरह मदद करेगी पुलिस

पैनिक बटन का प्रयोग करते ही उसके सबसे करीब वाले पुलिस स्टेशन को सूचना मिल जायेगी, जिससे पुलिस जीपीएस के जरिए बस को ट्रेस कर जल्द से जल्द सहायता के लिए वहां पहुंच सकेगी.

Lucknow News: यूपी में परिवहन निगम की सभी बसों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर अब पैनिक बटन लगाये जाएंगे. कोई भी यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थिति में इनका प्रयोग कर सकेगा, जिससे उसको जल्द से जल्द मदद पहुंचायी जा सके.

परिवहन निगम के सभी बसों में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैनिक बटन लगाये जाएंगे. बस में सवार किसी भी यात्री द्वारा किसी भी तरह की आपातकालीन आवश्यकता में पैनिक बटन का प्रयोग किया जा सकता है.

पैनिक बटन का प्रयोग करते ही उसके सबसे करीब वाले पुलिस स्टेशन को सूचना मिल जायेगी, जिससे पुलिस जीपीएस के जरिए बस को ट्रेस कर जल्द से जल्द सहायता के लिए वहां पहुंच सकेगी. इसके अलावा यदि कोई बस चालक बेहद तेज गति से अनियंत्रित होकर बस चलाता है तो उसकी भी सूचना भी कंट्रोल रूम को मिल जायेगी. ऐसी हालत में तुरंत चालक को कंट्रोल रूम से सचेत किया जा सकता है.

इसके साथ ही यदि बस अपने निर्धारित मार्ग से अलग रूट पर जाती है तो उसकी सूचना भी कंट्रोल रूम को मिल जायेगी. वहीं बस स्टेशन पर यात्रियों को बस के बारे में यह सूचना भी मिल जायेगी कि कौन सी बस कितनी देर में बस स्टेशन पर पहुंचने वाली है. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और उनके पास बसों को लेकर बिल्कुल सटीक जानकारी उपलब्ध होगी.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि निगम की सभी बसों में पैनिक बटन लगाए जाने के लिए निविदा आमंत्रित की गयी हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी, जिससे इस काम को तेजी से पूरा किया जा सके.

इससे पहले राजधानी की ई-बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सौ बसों में लगे पैनिक बटन को डायल 112 से लिंक किया जा चुका है. लखनऊ के 14 मार्गों पर 100 ई-बसों से रोजाना 28 से 30 हजार दैनिक यात्री सफर करते हैं. ई-बसों में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए सीटें रिजर्व हैं. महिलाओं के लिए चार सीटें हैं तो दिव्यांगों के लिए दो सीटें आरक्षित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें