Loading election data...

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में तेंदुआ देखे जाने के बाद दहशत, सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने कही ये बात…

तेंदुआ मिलने की खबर से सोसाइटी में दहशत का माहौल हो गया. प्रभागीय निदेशक (डीएफओ) प्रमोद कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें आम नागरिकों ने तेंदुआ देखे जाने की सूचना दी. इसके बाद वन रेंजर के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2022 5:11 PM
an image

Noida: प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की खबर के बाद मंगलवार को लोग दहशत में आ गए. आनन फानन में जहां वन महकमे को मामले की सूचना दी गई, वहीं लोगों से बाहर निकलते समय सावधनी बरते जाने की अपील की गई. इस बीच मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें अभी तक उसे कुछ हाथ नहीं लगा है. वन महकमा इसे अफवाह मान रहा है.

हाउसिंग सोसाइटी के लोगों को किया गया सचेत

बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के आसपास मंगलवार को तेंदुआ मंडराने की खबर के बाद अफरा तफरी मच गई. कुछ लोगों ने इलाके में तेंदुए को देखे जाने का दावा करते हुए अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आसपास की हाउसिंग सोसाइटी के लोगों को भी सचेत कर दिया गया. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम टीम ने तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

वन विभाग ने किया शुरू किया सर्च ऑपरेशन

लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सोसाइटी में रहने वालों को एडवाइजरी नोटिस जारी कर घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई. तेंदुआ मिलने की खबर से सोसाइटी में दहशत का माहौल हो गया. प्रभागीय निदेशक (डीएफओ) प्रमोद कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें आम नागरिकों ने तेंदुआ देखे जाने की सूचना दी. इसके बाद वन रेंजर के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

Also Read: Sitapur: एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं के खुदकुशी के पीछे ये थी वजह, पुलिस जांच में हुआ खुलासा…
काफी तलाश के बाद भी नहीं देखा तेंदुआ

बताया जा रहा है कि सोसाइटी में अलर्ट जारी होने के साथ ही 50 लोगों की टीम बनाकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया है. निर्माणाधीन बिल्डिंग का रेजिडेंशियल भवन के बीच का गेट को बंद कर दिया गया है. बेसमेंट में जाने पर भी पाबंदी लगाई गई. प्रभागीय निदेशक के मुताबिक अब तक की खोज और जांच के आधार पर यह अफवाह प्रतीत हो रही है. फिर भी हमारी टीम काम में जुटी है.

Exit mobile version