Mathura News: मथुरा में गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए एक पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी और इस दौरान वह अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. लेकिन गनीमत रही कि हाईटेंशन लाइन में करंट चालू नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस हादसे में पैराग्लाइडर में सवार दो लोग घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में एक पैराग्लाइडर उड़ान भरने के बाद हाईटेंशन लाइन से चिपक गया. जिसकी वजह से उसमें सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें धर्म नगरी मथुरा में श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा लगाने और मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में गोवर्धन की परिक्रमा के लिए पैराग्लाइडर की सुविधा भी उपलब्ध है. जिससे हवा में ही गोवर्धन पर्वत का दर्शन और उसकी परिक्रमा पूरी होती है. सोमवार को एक महिला पैराग्लाइडर में पायलट के साथ गोवर्धन की परिक्रमा लगा रही थी. अचानक से पैराग्लाइडर बीच में मौजूद हाई टेंशन लाइन से चिपक गया और उलझ कर वहीं रुक गया. हालांकि जिस समय पैराग्लाइडर हाईटेंशन लाइन से चिपका उस समय लाइन बंद थी और पावर सुचारू नहीं थी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों लोगों को रेस्क्यू किया गया और घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि पैराग्लाइडर से जो संस्था परिक्रमा लगवा रही है वह बिना किसी अनुमति के सुचारू है. ऐसे में प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं वही इस संस्था पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र