Agra News: स्कूल में बच्चों को समय से ले जाने के लिए अभिभावकों का कटीले तारों के बीच से निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिभावक अपने मासूम बच्चों को जोखिम उठाते हुए कटीले तारों की फेंसिंग के बीच से निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को खुद अभिभावकों ने बनाया है. वहीं इस मामले की शिकायत आगरा के जिलाधिकारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी की गई है. जिला प्रशासन इस समस्या को ज.ल्द दूर करने की बात कह रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत दयालबाग क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल की जूनियर विंग स्थित है. वहीं स्कूल के आसपास कई फार्म हाउस और खेत मौजूद हैं. जिन पर कटीली फेंसिंग लगी हुई है. सुबह स्कूल जाते समय रास्ता सकरा होने के चलते इस रास्ते पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस बीच अभिभावकों को बच्चों को समय से स्कूल पहुंचाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, सुबह जब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं, तो रास्ते पर अत्यधिक वाहन होने के चलते जाम लग जाता है. जिससे अभिभावकों को बच्चों के स्कूल पहुंचने में देरी का अंदेशा होता है. जिसके बाद उन्हें बच्चों को समय से पहुंचाने के लिए खेतों में लगी हुई कटीले तारों की फेंसिंग के बीच से निकालना पड़ता है. ऐसे में कई बार बच्चे फेंसिंग से चोटिल हो जाते हैं और उन्हें खरोच तक आ जाती है. जिसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को टिटनेस से बचाने के लिए इंजेक्शन भी लगवाते हैं. इस समस्या के चलते रोजाना अभिभावकों को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत