शारजाह से करोड़ों का सोना लेकर आ रहा यात्री गिरफ्तार, वाराणसी एयरपोर्ट की सिक्योरिटी ने जानें कैसे पकड़ा

पकड़ा गया व्यक्ति सोने को क्यूब के शेप में काले टेप से रैप कर पेंट की जेब में रखकर शारजाह से वाराणसी पहुंचा था. पकड़े गए सोने का कुल वजन 2332.800 ग्राम है. फिलहाल पकड़े गए यात्री को गिरफ्तार करते हुए विशेष सीजीएम आर्थिक अपराध के समक्ष पेश करने की कार्रवाई चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 4:48 PM
an image

Varanasi News: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से आये यात्री की पर्सनल चेकिंग के दौरान कस्टम ऑफिसर्स ने 1 करोड़ 21 लाख का सोना पकड़ा है. पकड़ा गया व्यक्ति सोने को क्यूब के शेप में काले टेप से रैप कर पेंट की जेब में रखकर शारजाह से वाराणसी पहुंचा था. पकड़े गए सोने का कुल वजन 2332.800 ग्राम है. फिलहाल पकड़े गए यात्री को गिरफ्तार करते हुए विशेष सीजीएम आर्थिक अपराध के समक्ष पेश करने की कार्रवाई चल रही है.

इस संबंध में कस्टम अधिकारियों ने बताया कि शारजाह से वाराणसी फ्लाइट संख्या IX184 पहुंची तो यात्रियों की कस्टम चेकिंग शुरू हुई. इस चेकिंग में एक यात्री के पास से कुछ क्यूब बरामद हुए जिनपर कला टेप चढ़ा हुआ था. उस सम्बन्ध में उससे जानकारी ली गयी तो वह कुछ बताने में असमर्थ रहा. बाद में उसकी चेकिंग की गयी तो वह सोना निकला जिन्हे क्यूब के आकार में ढाला गया था.

यात्री के पास से 20 क्यूब मिले हैं जिनका कुल वजन 2332.800 ग्राम है और इंटरनेशनल मार्केट में उसकी कीमत 1 करोड़ 21 लाख 30 हजार 560 रुपये है. सभी क्यूब पर मार्का ARG UAE 10 TOLAS 999.0 लिखा था. फिलहाल यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 21 जुलाई को ही शारजाह से पहुंचे बरेली के एक टेलर के ट्रेवल बैग में सोना मिला था.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Exit mobile version