मेट्रो में फिल्म ‘भूल भुलैया’ की ‘मंजुलिका’ को देख यात्रियों के छूटे पसीने, NMRC की MD ने बताई VIDEO की सच्चाई
सोशल मीडिया पर नोएडा मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन पर रविवार को लक्ष्मी निवास पैलेस की रहने वाली एक महिला जब मंजुलिका बनकर मेट्रों में दाखिल हुई तो उसे देख यात्रियों के पसीने छूट गए.
Noida News: फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सबसे फेमस किरदार मंजुलिका को भला कौन भूल सकता है, लेकिन नोएडा मेट्रों में लोगों के उस वक्त पसीने छूट गए, जब उनके सामने रियल लाइफ मंजुलिका आ गई. दरअसल, सोशल मीडिया पर नोएडा मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन पर रविवार को लक्ष्मी निवास पैलेस की रहने वाली एक महिला जब मंजुलिका बनकर मेट्रों में दाखिल हुई तो वहां बैठे लोग बुरी तरह से डर गए.
नोएडा मेट्रो में फिल्म #BhoolBhulaiyaa की #Manjulika को देख यात्रियों के छूटे पसीने#viralvideo #noida pic.twitter.com/fTwK8fNWRc
— Sohit Trivedi (@SohitTrivedi05) January 25, 2023
दरअसल, वायरल वीडियो देखने पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. मेट्रो में घुम-घूम कर लोगों को डरा रही ये महिला सेम-टू-सेम फिल्म वाली मंजुलिका लग रही थी. महिला के इस प्रैंक ने कई लोगों के पसीने छुड़ा दिए. महिला पीले रंग की साड़ी में थी और वह नंगे पांव मेट्रो में चढ़ी थी. लोगों के बीच किस कदर डर था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, मेट्रों में बैठा एक यात्री युवती के पास आते ही भागता नजर आया.
NMRC की MD ने बताई VIDEO की सच्चाईइस संबंध में एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी ने बताया कि,’यह एक शूटिंग का हिस्सा है. 22 दिसंबर, 2022 को एनएमआरसी की अनुमति के बाद एक्वा लाइन मेट्रो में शूटिंग हुई थी.’उन्होंने बताया कि एनएमआरसी ने फिल्म शूटिंग नीति को मंजूरी दे दी है. माहेश्वरी ने बताया कि, एनएमआरसी कॉरिडोर पर ‘बोट एयर डॉप्स’ के लिए मैसर्स क्रिएटिव प्रोडक्शन द्वारा विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की गई थी. फिलहाल, पिछले दो दिनों से ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
डर इतना बढ़ा की कार्रवाई तक की मांग होने लगीसोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को जब लोगों ने देखा तो उनके लिए यकीन करना मुश्किल था कि, ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. लोग इस वीडियो को देखने बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने वीडियो देखकर मजे लिए तो कुछ ने नाराजगी जाहिर की. एक ट्विटर यूजर ने तो कार्रवाई करने की तक मांग कर डाली. यूजर ने लिखा, ‘महिला द्वारा ट्रेन में एक तरह से अराजकता फैलाने की कोशिश है, यात्रियों में डर और दहशत का माहौल और बढ़ सकता था, मंत्रालय कार्यवाही करें.’