Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फीनिक्स मॉल (Phoenix Mall) में पठान मूवी (Pathaan Release) के समर्थक और विरोधियों के दो गुटों में मारपीट हो गई. इसमें कई युवक घायल हो गए. सिनेमा हॉल में लगे बाउंसरों ने एक युवक की काफी पीटाई कर दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. मगर, पठान मूवी को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस भी सिनेमा हॉल के बाहर मुस्तैद है.
दरअसल, बरेली के पीलीभीत बाईपास पर स्थित फीनिक्स मॉल और सिनेमा हॉल में बुधवार को पठान मूवी रिलीज होने के बाद लगी थी. मूवी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. बुधवार देर रात फीनिक्स मॉल के पीआरबी 3 में बेशर्म रंग को लेकर मारपीट हो गई. यहां कुछ दबंगों ने बेल्ट से जमकर पीटा. कुछ युवकों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. वीडियो को किसी युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस घटना में कई लड़के शामिल बताए जा रहे हैं. इससे फीनिक्स में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मारपीट में कुछ लड़के घायल हो गए. उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मॉल के बाउंसरों ने एक युवक को नंगा कर पीटा है. इज्जतनगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मॉल में बेशर्म रंग गाने पर नोकझोंक के साथ गाली गलौज शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान फिनिक्स मॉल में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना में 5 युवकों के घायल होने की बात सामने आई है.
पठान मूवी को लेकर बरेली में सुबह से ही पुलिस अलर्ट मोड पर थी. मगर, देर रात फिनिक्स मॉल में पठान मूवी को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया. पठान मूवी के समर्थन में आए कुछ लोग फिल्म का समर्थन कर रहे थे और कुछ लोग फिल्म देखने के दौरान ही विरोध कर रहे थे. इसी दौरान तीखी नोकझोंक हो गई और देखते ही देखते लड़कों के दो गुटों में जमकर बेल्टों से मारपीट होने लगी. फिनिक्स मॉल के अंदर हुई मारपीट की घटना से लोग सहम उठे. इसके साथ ही भगदड़ मच गई. पास पड़ोस के मार्केट को भी बंद कर दिया गया.
घंटना के संबंध में इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, फिनिक्स मॉल के अंदर पठान मूवी को लेकर लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. घायल लड़कों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी लगे हैं, उन्हें भी चेक किया जा रहा है. कानून-व्यवस्था को किसी भी तरीके से खराब नहीं होने दिया जाएगा.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली