Loading election data...

Gorakhpur News: मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रहे सर्दी-जुकाम, बुखार और डायरिया के मरीज, सतर्कता जरूरी

जिला अस्पताल के मेडिसिन व सीना रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लग रही है. दोनों विभागों में एक दिन में 800 से अधिक रोगी देखे जा रहे हैं. जाड़े की शुरुआत होते ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसमें ज्यादातर मरीज सर्दी जुकाम, डायरिया, हाई ग्रेड फीवर और सांस फूलने के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2022 1:16 PM

Gorakhpur News: ठंड बढ़ने के साथ-साथ गोरखपुर जिला अस्पताल में सर्दी जुकाम बुखार, डायरियाा, हाई ग्रेड फीवर व सांस फूलने के मरीज भी बढ़ने लगे हैं. ठंड का मौसम शुरू होते ही जिला अस्पताल में पहुंचने वाले रोगियों में से लगभग 50 प्रतिशत रोगी सर्दी, जुकाम, डायरिया, हाई ग्रेड फीवर और सांस फूलने के हैं. उनका ओपीडी में उपचार चल रहा है.

जाड़े की शुरुआत होते ही मरीजों की संख्या में इजाफा

गोरखपुर जिला अस्पताल के मेडिसिन व सीना रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लग रही है. दोनों विभागों में एक दिन में 800 से अधिक रोगी देखे जा रहे हैं. जाड़े की शुरुआत होते ही गोरखपुर जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसमें ज्यादातर मरीज सर्दी जुकाम, डायरिया, हाई ग्रेड फीवर और सांस फूलने के हैं.

राहत की बात यह है कि डायरिया के मरीज दो-तीन दिन और बुखार के रोगी एक सप्ताह के भीतर सही हो रहे हैं. जिला अस्पताल के ओपीडी में डेंगू के मरीज अब नाम मात्र के मिल रहे हैं. अगर कोरोना की बात की जाए तो एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं आए है, जबकि नवंबर माह के शुरुआत में डेंगू के काफी तादात में मरीज आ रहे थे.

हृदय रोग विभाग में बढ़ रही मरीजों की संख्या

गोरखपुर जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हृदय रोग विभाग में सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द की शिकायत को लेकर मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं. पिछले महीने में इनकी संख्या 50 से 60 मरीज प्रतिदिन थी. लेकिन, इस समय 90 से 100 रोगी रोज ओपीडी में अपना इलाज कराने पहुंचे रहे हैं . इनमें से ज्यादातर लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ मिल रहा है.

बुजुर्गों बच्चों का रखें विशेष ध्यान

गोरखपुर जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बी के सुमन ने बताया कि सर्दी की शुरुआत के साथ साथ सर्दी, जुकाम, बुखार व डायरिया के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस समय दिन में धूप और रात में ठंड का मौसम है. लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए. खासकर बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Also Read: UP: शहरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को योगी सरकार अपनाएगी इंदौर मॉडल, अफसरों ने किया दौरा

इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर व हृदय रोग से संबंधित लोगों को ठंड से काफी बच कर रहना चाहिए. धूप निकलने के बाद ही टहलने जाए और नियमित दवाई ले और अगर कोई दिक्कत होती है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version