Utility News: 30 सितंबर से पहले कर लें यह अपडेट, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन की अगली किस्त
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की अलीगढ़ मंडल उपनिदेशक पारिशा मिश्रा ने दिव्यांग पेंशन योजना के बारे में नया अपडेट देते हुए बताया कि 30 सितंबर से पहले सभी दिव्यांगजन पेंशनर्स को अपने आधार की सीडिंग यानी अपने आधार कार्ड को पेंशन अकाउंट से लिंक करा लेना चाहिए.
Aligarh News: हर माह पेंशनर्स को पेंशन की धनराशि के एकाउंट में आने का इंतजार रहता है, पर अगर उसे यह पता लगे कि उसके पेंशन की अगली किस्त नहीं आएगी, तो उसे झटका लगना वाजिब है. पेंशन पा रहे दिव्यांगजन भी अगर सरकार के निर्देश के अनुसार एक छोटा सा काम नहीं करते, तो उनकी पेंशन की अगली किस्त रुक सकती है.
30 सितंबर तक आधार की सीडिंग कराएं दिव्यांगजन
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की अलीगढ़ मंडल उपनिदेशक पारिशा मिश्रा ने दिव्यांग पेंशन योजना के बारे में नया अपडेट देते हुए बताया कि 30 सितंबर से पहले सभी दिव्यांगजन पेंशनर्स को अपने आधार की सीडिंग यानी अपने आधार कार्ड को पेंशन अकाउंट से लिंक करा लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो उनकी अगली पेंशन किस्त रुक सकती है. दिव्यांगजन पेंशनर्स अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र या दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के विकास भवन स्थित कार्यालय पर जाकर अपने आधार कार्ड को पेंशन अकाउंट से लिंक करा सकते हैं.
Also Read: Pashudhan Bima Yojana: लंपी वायरस के डर के बीच पशुधन बीमा योजना का लाभ लेकर पशुपालक लें राहत की सांस
यह है दिव्यांग पेंशन योजना
निराश्रित दिव्यांगजन के भरण-पोषण हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिव्यांग पेंशन योजना चलाता है. ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया हो और न्यूनतम 40 प्रतिशत की दिव्यांगता हों, वह आवेदन पत्र जन सुविधा केन्द्र, लोकवाणी, इन्टरनेट के माध्यम से वेबसाइट sspy-up.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं. इस योजना के अन्तर्गत 1000 प्रति लाभार्थी प्रतिमाह दी जाती है, जो लाभार्थी के सीधे एकाउंट में आती है.
Also Read: UP Bhulekh : घर बैठे आसानी से निकालें अपनी जमीन का खसरा-खतौनी और मैप, जानें सबकुछ
इन्हें नहीं मिलती दिव्यांग पेंशन
वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, समाजवादी पेंशन अथवा ऐसी ही किसी अन्य योजना के अन्तर्गत पेंशन, अनुदान, सहायता पाने वाले व्यक्ति तथा राजकीय संस्थाओं, गृहों में निःशुल्क भरण पोषण पाने वाले व्यक्ति को दिव्यांग पेंशन योजना नहीं मिलती.
रिपोर्ट : चमन शर्मा